Nikamma Title Track Out: बॉलीवुड फिल्म ”Nikamma” का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म का यह गाना पहले के गाने का रिमेक वर्जन है. जिसमें लीड एक्ट्रेस Shilpa Shetty, एक्टर Abhimanyu Dassani और एक्ट्रेस Shirley Setia डांस फ्लोर पर आग लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि गाना का ट्रेक पहले से ही सुना हुआ लग रहा है पर नए रिमेक ने एक बार फिर इस गाने में जान डाल दी है. आपको बतादें कि यह गाना फिल्म क्या दिल ने कहा से लिया गया है. वहीं गाने की थीम को पार्टी बेस्ड रखा गया है.
गाने की बात करें तो एक्ट्रेस शिल्पा का एक बार फिर वही अंदाज नजर आ रहा है. वेस्टर्न लुक में इस गाने में वह गजब की ढा रही हैं. वहीं उनके ठुमके ने गाने में जान डाल दी है. वहीं, शिल्पा के फिल्म के दोनों एक्टर और एक्ट्रेस अभिमन्यु और शर्ली निकम्मा से बाॅलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
जावेद मोहसिन ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. वहीं, गाने के बोल दानिश साबरी और संजय छेल ने लिखे हैं. इस गाने को देव नेगी, पायली देव और डायने सेक्विरा ने गाया है. वहीं, इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब रिलीज किया गया है.
फिल्म निकम्मा साबिर खान द्वारा निर्देशित की गई है। जो आगले महीने 17 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
यह है सही पकडे हो न्यूज़