KKR vs RR: कोई कुछ भी कहे, कोलकाता की हार का असली कारण तो अब सामने आया है

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024 KKR vs RR:</strong> राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शतक लगाया. वहीं कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने सेंचुरी लगाई. हालांकि केकेआर इसके बावजूद हार गई. &nbsp;केकेआर की बड़ी वजह बटलर बने. लेकिन इसके साथ-साथ आखिरी छह ओवर भी उसकी हार का कारण रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में राजस्थान ने 14 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. यहां तक मैच कोलकाता के पक्ष में रहा. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह उसी हार का बड़ा कारण बना. केकेआर ने आखिरी 6 ओवरों में मैच गंवाया. उसके गेंदबाज बटलर को रोकने में नाकाम रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोलकाता ने 15वां ओवर वरुण चक्रवर्ती को सौंपा. उन्होंने इस ओवर में 17 रन लुटाए. बटलर ने इस ओवर में चार चौके जड़े. वे 39 गेंदों में 58 रन बना चुके थे. केकेआर ने 16वां ओवर रसेल को दिया. रसेल ने इस ओर में 17 रन लुटाए. राजस्थान के लिए रोवमैन पॉवेल ने एक छक्का लगाया. वहीं बटलर ने भी छक्का जड़ दिया. इसके बाद सुनील नरेन ओवर करने आए. पोवेल ने पहली गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद लगातार दो छक्के जड़े. हालांकि फिर आउट भी हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्थान ने 17 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 178 रन बनाए. पोवेल के आउट होने के बाद ट्रेंट बोल्ट बैटिंग करने पहुंचे. केकेआर ने 18वां ओवर स्टार्क को सौंपा. बटलर ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट रन आउट हो गए. हालांकि बटलर फिर भी नहीं रुके. इस ओवर से 18 रन आए. 19वां ओवर हर्षित राणा ने किया. इस ओवर राजस्थान को 19 रन बनाए. इसके बाद आखिरी ओवर में बटलर ने 9 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया. केकेआर ने ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/shah-rukh-khan-congratulates-jos-buttler-after-match-winning-century-kkr-vs-rr-ipl-2024-2667294″>Watch: KKR हारी फिर भी गम नहीं, शाहरुख ने खुद बटलर को रोककर दी जीत की बधाई</a></strong></p>

Read More

KKR vs RR: इंजरी के बावजूद बैटिंग के लिए उतरे थे रिंकू सिंह, खुद किया बड़ा खुलासा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rinku Singh Injury:</strong> रिंकू सिंह जितनी दफा मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे हैं, उतनी बार उन्होंने फैंस का दिल जीता है. आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे. उन्होंने 9 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली. केकेआर के फिनिशर ने खुलासा करते हुए बताया कि इंजरी के बावजूद वह बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे. इंजरी के चलते रिंकू फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैटिंग के बाद रिंकू डगआउट में ही बैठे रहे और उनकी जगह वैभव अरोड़ा ने सब्सीट्यूट के रूप में फील्डिंग की थी. हालांकि रिंकू ने अगले मैच में फील्डिंग करने को लेकर पूरा आश्वासन दिया. रिंकू को उम्मीद है कि वह अगले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिससे वह बैटिंग के अलावा फील्ड पर भी अपना योगदान दे सकेंगे. केकेआर के फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट ने भी रिंकी इंजरी को कंफर्म किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फील्डिंग कोच ने कहा, “रिंकू को साइड में हल्की चोट है. वह पूरी तरह फिट नहीं हैं और हम उन्हें कुछ आराम देना चाहते हैं. एक बार वह पूरी तरह फिट हो जाएं, तो वह मैदान पर फील्डर के रूप में वापस आ जाएंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>खुद रिंकू ने अपनी इंजरी के बारे में कहा, “मुझे हल्की चोट है इसलिए मैं फील्डिंग करने के काबिल नहीं था. 21 तारीख के अगले मैच में मैं पूरी तरह फील्डिंग करूंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस तरह राजस्थान ने दर्ज की जीत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सुनील नरेन ने 56 गेंदों में 109 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इस दौरान नरेन का स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. राजस्थान के लिए जॉस बटलर ने 60 गेंदों में 107* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. बटलर को शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से भी नवाज़ा गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”KKR vs RR: कोई कुछ भी कहे, कोलकाता की हार का असली कारण तो अब सामने आया है” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/kkr-vs-rr-kolkata-knight-riders-lost-match-against-rajasthan-royals-know-reason-jos-butler-century-ipl-2024-2667310″ target=”_blank” rel=”noopener”>KKR vs RR: कोई कुछ भी कहे, कोलकाता की हार का असली कारण तो अब सामने आया है</a></strong></p>

Read More

IPL 2024: गंभीर के आने से सुनील नरेन चमके, लेकिन रिंकू पर कैसे लग गया ग्रहण?

<p><strong>KKR vs RR IPL 2024: </strong>गौतम गंभीर की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी टीम के लिए कई मायनों में अच्छी साबित हुई है. केकेआर इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. गंभीर की वापसी के साथ ही टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव सुनील नरेन को लेकर देखने को मिला. नरेन इस सीजन में ओपनिंग कर रहे हैं और इसका टीम को फायदा भी मिल रहा है. लेकिन रिंकू सिंह फीके पड़ गए हैं.</p>
<p>नरेन आईपीएल 2023 में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे. उनका बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं था. वे शुरुआती में निचेल क्रम में बैटिंग करते हुए दिखे. वहीं कुछ मैचों में ओपनिंग के लिए भी आए. लेकिन वे आईपीएल 2024 में ओपनिंग कर रहे हैं और इसका टीम को फायदा भी मिला. यह बदलाव गंभीर के आने के बाद दिखा. लेकिन रिंकू की बात करें तो वे कुछ खास नहीं कर पाए. रिंकू का बैटिंग नंबर फिक्स नहीं रहा है.</p>
<p><strong>ओपनिंग के साथ ही बैटिंग में चमके नरेन -</strong></p>
<p>कोलकाता ने इस सीजन में पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला. उसने यह 4 रनों से जीता. रिंकू इस मुकाबले में नंबर 7 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए और आउट हो गए. जबकि सुनील नरेन ओपनिंग के लिए आए थे. वे 2 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में रिंकू नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाए. नरेन ने ओपनिंग की और 47 रन बनाए.</p>
<p><strong>दिल्ली के खिलाफ खेली थी तूफानी पारी -</strong></p>
<p>केकेआर ने तीसरा मैच दिल्ली के खिलाफ खेला. नरेन ने ओपनिंग की और 85 रनों की तूफानी पारी खेली. रिंकू नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 8 गेंदों में 26 रन बनाए. चौथा मैच चेन्नई से हुआ. नरेन ने 27 रन बनाए. रिंकू 7 नंबर पर बैटिंग करने आए. वे 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लखनऊ से मुकाबला हुआ. नरेन ने 6 रन बनाए. रिंकू को बैटिंग का मौका नहीं मिला.</p>
<p><strong>नरेन ने राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक -</strong></p>
<p>राजस्थान के खिलाफ नरेन ओपनिंग करने आए और तूफानी पारी खेल पवेलियन लौटे. उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन बनाए. रिंकू नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. अभी तक के पूरे सीजन को देखें तो नरेन ने शानदार परफॉर्म किया है. लेकिन रिंकू कुछ खास नहीं कर पाए हैं.</p>
<p><strong>इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए रिंकू -</strong></p>
<p>रिंकू सिंह इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 20 रन बनाए. लखनऊ के लिए बैटिंग का मौका नहीं मिला. चेन्नई के खिलाफ 9 रन बनाए. दिल्ली के खिलाफ 26 रन और आरसीबी के खिलाफ 5 रन बनाए. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 23 रन बनाए.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/jos-buttler-applied-ms-dhoni-and-virat-kohli-formula-to-win-match-for-rajasthan-royals-against-kolkata-knight-riders-ipl-2024-2667308″>RR vs KKR: जोस बटलर ने धोनी और कोहली का फॉर्मूला अपनाकर राजस्थान को दिलाई जीत, मैच के बाद खोला राज़!</a></strong></p>

Read More

GT vs DC: ऐसी हो सकती है गुजरात और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन 

<p style=”text-align: justify;”><strong>IPL 2024 GT vs DC:</strong> आईपीएल 2024 के मैच नंबर 32 में आज (17 अप्रैल, बुधवार) गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. खस्ता हाल में मौजूद दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी. दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मौजूदा वक़्त में दिल्ली 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में आइए जानते हैं आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. इसके अलावा मुकाबले में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पिच रिपोर्ट&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस सीज़न <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी. तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे. आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच से मदद हासिल कर सकते हैं. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मैच प्रिडिक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात टाइटंस ने अब तक सीज़न में मिला-जुला प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. इन सारी चीजों को मद्दे नज़र रखते हुए हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि आज के मैच में गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर हावी दिख सकती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इम्पैक्ट प्लेयर-</strong>&nbsp;अभिषेक पोरेल.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इम्पैक्ट प्लेयर</strong>- <a title=”शाहरुख खान” href=”https://www.abplive.com/topic/shah-rukh-khan” data-type=”interlinkingkeywords”>शाहरुख खान</a>.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें…</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2024: गंभीर के आने से सुनील नरेन चमके, लेकिन रिंकू पर कैसे लग गया ग्रहण?” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/sunil-narine-shines-gautam-gambhir-return-in-kkr-rinku-singh-ipl-2024-kkr-vs-rr-2667336″ target=”_blank” rel=”noopener”>IPL 2024: गंभीर के आने से सुनील नरेन चमके, लेकिन रिंकू पर कैसे लग गया ग्रहण?</a></strong></p>

Read More

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग? कट न जाए यशस्वी का पत्ता

<p style=”text-align: justify;”><strong>Virat Kohli Rohit Sharma Team India: </strong>आईपीएल 2024 से ठीक बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में एक मीटिंग की है. इस मीटिंग में प्लेयर्स को लेकर काफी गंभीर चर्चा हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर भी थे. बोर्ड रोहित के साथ विराट कोहली को ओपनिंग का मौका दे सकता है. यशस्वी जयसवाल का पत्ता कट सकता है. मयंक यादव को लेकर भी चर्चा हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्यालय में राहुल द्रविड़, अगरकर और रोहित के बीच मीटिंग हुई है. इसमें कोहली को ओपनिंग का मौका देने को लेकर बात हुई. अगर कोहली के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो यशस्वी का पत्ता कट सकता है. शुभमन गिल वैकल्पिक ओपनर के रूप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. यशस्वी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 7 मैचों में 121 रन बनाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रियान पराग को लेकर भी हुई चर्चा -</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीटिंग में रियान पराग को लेकर भी चर्चा हुई है. रियान को टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका मिल सकता है. अगर आईपीएल 2024 में उनके परफॉर्मेंस को देखें तो वह ठीक रहा है. रियान ने 7 मैचों में 318 रन बनाए हैं. मयंक यादव ने अपनी घातक से सनसनी फैला दी थी. लेकिन वे चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मयंक को लेकर भी चर्चा हुई थी. लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांड्या पर भी बोर्ड की निगाहें -</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हार्दिक पांड्या खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं. बोर्ड की पांड्या पर भी नजर है. वे फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं. पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं बॉलिंग के दौरान 43 रन लुटा दिए थे. पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ 21 रन बनाए थे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 46 रन लुटाए थे. बैटिंग के लिए आए तो 24 रन बनाकर आउट हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें : <a href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/sunil-narine-shines-gautam-gambhir-return-in-kkr-rinku-singh-ipl-2024-kkr-vs-rr-2667336″>IPL 2024: गंभीर के आने से सुनील नरेन चमके, लेकिन रिंकू पर कैसे लग गया ग्रहण?</a></strong></p>

Read More

‘हीरामंडी’ में रोल के लिए मीना कुमारी के नक्शे कदम पर चलीं ये एक्ट्रेस, बोलीं- ‘लज्जो के किरदार से श्रद्धांजलि देना चाहती हूं…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Heeramandi: </strong>संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी’ 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. सीरीज में एक साथ कई दिग्गज हस्तियों की अदाकारी दिखाई देने वाली है. सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख से लेकर ऋचा चड्ढा और मनीषा कोइराला तक ‘हीरामंडी’ में एक से बढ़कर एक किरदार निभाती नजर आएंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>’हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला ‘मल्लिकाजान’ के रोल में नजर आएंगी तो शर्मिन सेहगल ‘आलमजेब’ का रोल अदा करने वाली हैं. वहीं एक अदाकारा ऐसी हैं जिन्होंने वेश्या ‘लज्जो’ का किरदार निभाया है और खास बात ये है कि इस रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी को अपना इंस्पिरेशन बनाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पाकिजा वाले रोल को किया फॉलो&nbsp;<br /></strong>संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में ‘लज्जो’ का रोल निभाने वाली अदाकारा कोई और नहीं बल्कि ऋचा चड्ढा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस रोल के लिए उन्होंने मीना कुमारी के उस रोल को अपना इंस्पिरेशन बनाया जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘पाकिजा’ में अदा किया था. बता दें कि ये किरदार ‘साहिबजान’ का था.</p>
<blockquote class=”instagram-media” style=”background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% – 2px);” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/p/C37ENPzsayN/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>
<div style=”padding: 16px;”>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; align-items: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”padding: 19% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;”>&nbsp;</div>
<div style=”padding-top: 8px;”>
<div style=”color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;”>View this post on Instagram</div>
</div>
<div style=”padding: 12.5% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;”>
<div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: 8px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: auto;”>
<div style=”width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;”>&nbsp;</div>
</div>
<p style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;”><a style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;” href=”https://www.instagram.com/p/C37ENPzsayN/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by Netflix India (@netflix_in)</a></p>
</div>
</blockquote>
<p>
<script src=”//www.instagram.com/embed.js” async=””></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मीना कुमारी के किरदार में एक दुख की गहराई…'<br /></strong>एक स्टेटमेंट में ऋचा चड्ढा ने कहा- ”हीरामंडी’ की शूटिंग से पहले पाकीजा में मीना कुमारी जी के किरदार को ध्यान से देखना, उससे सीखना और उससे सबक लेना मेरे लिए वाकई में गहराई से बदलाव लाने वाला एक्सपीरियंस था. फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी के किरदार में एक दुख की गहराई और जटिलता है जो लज्जो के किरदार के साथ रेसेनेट होती है, वह किरदार जिसे मैंने शो में निभाया है.'<br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/28644b9d22e97a24d733340aa4963b711713328358934646_original.jpeg” /><strong><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/ebe5c373fad56f4ad8661930dfdfac5f1713328385750646_original.jpeg” /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लज्जो के किरदार से दी मीना कुमारी को श्रद्धांजलि!<br /></strong>ऋचा ने आगे कहा- ‘मैंने मीनाजी के काम की स्टडी करते हुए उनकी आवाज और डिक्शन पर काम किया, कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था जैसे मैं एक सिनेमैटिक लीजेंड के नक्शेकदम पर चल रही हूं और यह एक गर्व की बात थी. लज्जो के किरदार के जरिए मैंने मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि दी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-arshad-warsi-used-to-sell-cosmetics-debut-from-tere-mere-sapne-gave-8-flops-back-to-back-now-is-a-superstar-2667320″>ट्रेनों-बसों में बेचता था कॉस्मेटिक, पहली ही फिल्म हुई हिट फिर दिए बैक-टू-बैक 8 फ्लॉप! अब सुपरस्टार बन लेता है करोड़ों फीस, पहचाना क्या?</a></strong></p>

Read More

वो एक्टर जिसकी वजह से बॉलीवुड को मिला जुनूनी आशिक ‘राधे’, ओरिजनल ने कर दिया था कमाल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chiyaan Vikram Movie Sethu:</strong> सलमान खान की फिल्म तेरे नाम तो आपने देखी ही होगी, वो फिल्म जिसमें सलमान ‘राधे’ बनकर हर किसी के दिल में उतर गए थे. उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद भी आई और वो फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. फिल्म के गाने, कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी, बहुत से लोग तो इस फिल्म को देखकर रोए भी. उस तमिल फिल्म ने ही बॉलीवुड को जुनूनी आशिक ‘राधे’ दिया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिल्म तेरे नाम ओरिजनल कंटेंट पर नहीं थी क्योंकि ये एक तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी. वो फिल्म थी ‘सेतु’ जो साल 2001 में आई थी. फिल्म सेतु कैसी थी, बॉक्स ऑफिस पर इसने क्या कमाल दिखाया, चलिए बताते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/34387c5c3037dc66d4d68353d96a654b1713295009657950_original.JPG” width=”528″ height=”757″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सेतु’ का हिंदी रीमेक थी ‘तेरे नाम'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साउथ के फेमस डायरेक्टर बाला ने फिल्म सेतु का निर्देशन किया था. ये फिल्म ओरिजनल तमिल भाषा में थी और इसमें चियान विक्रम लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में लीड एक्ट्रेस अबिता नजर आई थीं. ‘सेतु’ उस साल की सुपरहिट तमिल फिल्म थी. फिल्म तेरे नाम का आइडिया सतीश कौशिक को आया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने फिल्म सेतु देखी तब ही सोच लिया था कि इसका हिंदी रीमेक वही बनाएंगे. उन्होंने तुरंत मेकर्स से बात करके फिल्म के कॉपीराइट्स खरीद लिए. काफी मशक्कत के बाद उन्हें स्टार कास्ट भी मिली. साल 2005 में फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई. फिल्म में ‘राधे’ के तौर पर सलमान खान को खूब पसंद किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/597b108ee2db425a45c0795298719a291713295047326950_original.jpeg” width=”531″ height=”321″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सेतु’ बॉक्स ऑफिस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>10 दिसंबर 1999 को फिल्म सेतु रिलीज हुई थी जिसे बाला ने निर्देशित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सेतु का बजट 40 लाख रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 5 से 6 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिल्म को बाद में ओटीटी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. हालांकि, इस फिल्म को आप यूट्यूब पर भी फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म को चियान विक्रम की बेहतरीन फिल्मों में एक माना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सेतु’ डायरेक्टर और स्टार कास्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तमिल फिल्म सेतु का निर्माण और निर्देशन बाला ने किया था. फिल्म में चियान विक्रम ने सेतु नाम के युवक का रोल प्ले किया था. जो प्यार में विश्वास नहीं करता है लेकिन जब अबिता को देखता है तो दीवाना हो जाता है. उसके प्यार में पड़ने के बाद वो सभी बुरी चीजों को छोड़ देता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जब अबिता भी उसके प्यार में पड़ जाती है और उनकी शादी की बात होने वाली होती है तभी कोई सेतु पर हमला कर देता है और वो पागल हो जाता है. बाद में अबिता सुसाइड कर लेती है और वो पागलखाने &nbsp;में अपनी जिंदगी गुजार देता है क्योंकि उसे बाहरी दुनिया रास नहीं आती. फिल्म सेतु में सिवाकुमार, स्रीमन, मोहन वैद्य, भारती विष्णुवर्धन जैसे कलाकार नजर आए थे.</p>
<blockquote class=”instagram-media” style=”background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% – 2px);” data-instgrm-permalink=”https://www.instagram.com/p/C05eQ0PhaCE/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>
<div style=”padding: 16px;”>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; align-items: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”padding: 19% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;”>&nbsp;</div>
<div style=”padding-top: 8px;”>
<div style=”color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;”>View this post on Instagram</div>
</div>
<div style=”padding: 12.5% 0;”>&nbsp;</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;”>
<div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: 8px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);”>&nbsp;</div>
</div>
<div style=”margin-left: auto;”>
<div style=”width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);”>&nbsp;</div>
<div style=”width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);”>&nbsp;</div>
</div>
</div>
<div style=”display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;”>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;”>&nbsp;</div>
<div style=”background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;”>&nbsp;</div>
</div>
<p style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;”><a style=”color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;” href=”https://www.instagram.com/p/C05eQ0PhaCE/?utm_source=ig_embed&amp;utm_campaign=loading” target=”_blank” rel=”noopener”>A post shared by Vikram (@the_real_chiyaan)</a></p>
</div>
</blockquote>
<p>
<script src=”//www.instagram.com/embed.js” async=””></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सेतु’ के नाम रहे ये अवॉर्ड्स</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फिल्म सेतु के लिए बाला को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा फिल्मफेयर में बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन में जगह मिली थी. इसके अलावा तमिल नाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में फिल्म सेतु को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-bidaai-actor-kinshuk-mahajan-birthday-special-wife-children-tv-shows-unknown-facts-2666783″>कितना बदल गया है ‘बिदाई’ सीरियल का ये पॉपुलर एक्टर, जानें आज कहां है और क्या कर रहा है</a></strong></p>

Read More

टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने बताया, किन लोगों को नहीं देनी चाहिए UPSC की परीक्षा? Video वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UPSC Topper Aditya Srivastava Motivational Speech:</strong> यूपीएससी सीएसई 2023 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन लाकर परीक्षा में टॉप किया है. आदित्य लखनऊ के हैं और हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे पहले भी सेलेक्ट हो चुके हैं और उन्हें आईपीएस सेवा मिली थी जिससे वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने तैयारी जारी रखी और इस साल न केवल एग्जाम पास किया बल्कि एआईआर वन के साथ पहला स्थान भी हासिल किया. आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी मोटिवेशनल स्पीच में बहुत सी काम की बातें शेयर की.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>इसलिए न करें तैयारी</h3>
<p style=”text-align: justify;”>रिजल्ट आने के बाद से आदित्य श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने तैयारी करने और इस फील्ड को ज्वॉइन करने से संबधित जरूरी बातें शेयर की हैं. आदित्य का कहना है कि शुरू में लोगों को यहां मिलने वाली सुविधाएं जैसे गाड़ी-बंगला वगैरह बहुत आकर्षित करता है पर ये खुमार कुछ ही दिनों में उतर जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अगर इसलिए इस फील्ड में आ रहे हों तो ना आए क्योंकि ये शौक एक महीने-दो महीने या सौ दिन में खत्म हो जाता है. इसके बाद असली संघर्ष शुरू होत है.</p>
<h3 style=”text-align: justify;”>लाखों जीवन प्रभावित कर सकते हैं</h3>
<p style=”text-align: justify;”>आदित्य ने कहा कि इन सर्विसेस को ऐसे प्रोजेक्ट करते हैं कि यहां बहुत शानो-शौकत है पर ये बहुत दिन तक आपको बांध नहीं सकता. इस सर्विस की खासियत ये है कि आप केवल अपनी नहीं बल्कि लाखों जिंदगियों को प्रभावित कर सकते हैं. उन्होंने नक्सवाद का उदाहरण देकर अपनी बात कही.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/UPSC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#UPSC</a> Rank 1 Motivation For All 🌟 <a href=”https://t.co/KMlguzGMz1″>pic.twitter.com/KMlguzGMz1</a></p>
&mdash; aditya srivastava (@adityasrivastau) <a href=”https://twitter.com/adityasrivastau/status/1780176762078732423?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि भारत में दंडकारण्य एक इलाका है जो नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित है. यहां के आम जनों को शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. आप वहां जाकर इन लोगो को ये और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं, ये है इस सर्विस का फायदा. अगर इस तरह के कामों में रुचि हो तो इस फील्ड में आएं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”SSC JE 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल&nbsp;” href=”https://www.abplive.com/education/jobs/ssc-je-2024-registration-last-date-tomorrow-18-april-at-ssc-gov-in-important-notice-direct-link-2667316″ target=”_blank” rel=”noopener”>SSC JE 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल&nbsp;</a></strong></p>

Read More

Watch: झोपड़ी में रहने वाले ने पास की UPSC परीक्षा, घर की हालत देखकर पसीजा लोगों का दिल

<p style=”text-align: justify;”><strong>UPSC CSE Results 2023:</strong> मंगलवार (16 अप्रैल) को यूपीएससी सीएसई की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी चौथे पर पीके सिद्धार्थ और पांचवें नंबर पर रूहानी हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक मिली है. कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपीएससी में 239 वी रैंक हासिल करने वाले पवन कुमार को तीसरी कोशिश में कामयाबी मिली है. पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है. पवन कुमार दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनके घर का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बुलंदशहर- UPSC परीक्षा पास कर किसान मुकेश कुमार के बेटे ने बढ़ाया ज़िले का मान।<a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> में पवन कुमार हासिल की 239वीं रैंक। सिविल सर्विस 2023 के रिजल्ट की घोषणा किये जाने पर जश्न में डूबा पवन का परिवार।पवन के पिता किसान व मां हैं ग्रहणी, बेटे की सफलता पर परिवार ने बांटी मिठाई। <a href=”https://t.co/oDPTx0zXyr”>pic.twitter.com/oDPTx0zXyr</a></p>
&mdash; anubhav sharma (@anubhav57502441) <a href=”https://twitter.com/anubhav57502441/status/1780450685290758293?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे तय किया सफलता का सफर?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पवन कुमार के पिता का नाम मुकेश है और वो एक किसान हैं. पवन की माता सुमन देवी एक घरेलू महिला हैं. वहीं पवन की तीन बहने हैं. आपको बता दें कि पवन 2017 में नवोदय स्कूल से इंटर की परीक्षा पास की थी. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद से उन्होंने बीए की परीक्षा पास की थी. फिर पवन कुमार ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विस की परीक्षा की तैयारी शुरू की. पवन ने 2 वर्षों की कोचिंग के बाद ज्यादातर समय उन्होंने अपने रूम पर रहकर स्वयं पढ़ाई की. पवन कुमार को तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ही ली. पवन की सफलता से उनका परिवार काफी खुश है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Video: ‘150 में दो…’, दिल्ली की शॉपिंग मार्केट में अंग्रेज ने बोली ऐसी हिंदी, हंसते-हंसते लोटपोट हुई पब्लिक” href=”https://www.abplive.com/trending/british-man-speaks-hindi-in-indian-style-funny-video-goes-viral-on-social-media-watch-2667312″ target=”_self”>Video: ‘150 में दो…’, दिल्ली की शॉपिंग मार्केट में अंग्रेज ने बोली ऐसी हिंदी, हंसते-हंसते लोटपोट हुई पब्लिक</a></strong></p>

Read More

NFO Alert: म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए मौका, 5 एनएफओ लाने की तैयारी में ये कंपनी

<p>म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में कई नए फंड ऑफर लॉन्च होने वाले हैं. एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड अकेले 5 नए फंड की शुरुआत करने वाली है.</p>
<h3>मोतीलाल ओसवाल ने फाइल किया पेपर</h3>
<p>मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 5 नए फंड के लिए बाजार नियामक सेबी के पास पेपर फाइल किया है. कंपनी जिन नए फंडों की शुरुआत करने वाली है, उनमें निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स फंड, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम इंडेक्स फंड, निफ्टी मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड और क्वांट फंड शामिल हैं.</p>
<h3>पांचों नए फंड के डिटेल्स</h3>
<p>पेपर के अनुसार, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड फंड होगा, जो निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज टोटल रिटर्न इंडेक्स को रेप्लिकेट करेगा. इसे स्वप्निल मायेकर और राकेश शेट्टी के द्वारा मैनेज किया जाएगा. यह स्कीम ग्रोथ ऑप्शंस के साथ रेगुलर और डाइरेक्ट प्लान ऑफर करेगी. स्वप्निल मायेकर और राकेश शेट्टी ही निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर इंडेक्स फंड को भी मैनेज करेंगे. यह निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर टोटल रिटर्न इंडेक्स के अगेन्स्ट बेंचमार्क होगा.</p>
<p>इसी तरह निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम इंडेक्स फंड, निफ्टी मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स फंड और क्वांट फंड क्रमश: निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम टोटल रिटर्न इंडेक्स, निफ्टी मिडस्मॉल इंडिया कंजम्पशन टोटल रिटर्न इंडेक्स और निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के अंगेस्ट बेंचमार्क किए जाएंगे.</p>
<h3>इस तरह कर सकते हैं निवेश</h3>
<p>मोतीलाल ओसवाल की इन म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए अप्लिकेशन की कम से कम रकम 500 रुपये होगी. उसके बाद एक रुपये के मल्टीपल में निवेश बढ़ाया जा सकेगा. इन स्कीम में मंथली एसआईपी के लिए भी न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी, जिसे 1 रुपये के मल्टीपल में बढ़ाया जा सकेगा. एसआईपी के तहत कम से कम 12 इंस्टॉलमेंट की शर्त रहेगी.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट/म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”भारत के इस शहर में सबसे ज्यादा बिक रहे करोड़ों की कीमत वाले लग्जरी घर” href=”https://www.abplive.com/business/delhi-ncr-at-top-among-metro-cities-in-terms-of-luxury-apartments-sale-2667342″ target=”_blank” rel=”noopener”>भारत के इस शहर में सबसे ज्यादा बिक रहे करोड़ों की कीमत वाले लग्जरी घर</a></strong></p>

Read More

Lok Sabha Election: NDA या I.N.D.I.A, यूपी की 80 सीटों पर किसकी जीत ? जानिए फाइनल आंकड़ा!

<p>ABP C Voter Opinion Poll 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों का संभावित फाइनल आंकड़ा अब हमारे सामने है. यहां जानें NDA और INDIA में किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं?.उसके मुताबिक NDA 373 सीटें जीतती दिख रहा है…जबकि इंडिया अलायंस के पास 155 सीट जा सकती हैं…अन्य को 15 सीट मिलने का अनुमान है…ये मोटे तौर पर ओपिनियन पोल का एनालिसिस है..</p>

Read More

Navratri Kanya Puja 2024: आज ‘महानवमी’ पर इस विधि से करें कन्या पूजा, परेशानी से मिलेगी मुक्ति, जानें मुहूर्त, महत्व

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chaitra Navratri 2024 kanya puja:</strong> चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरुआत 9 अप्रैल से सर्वार्थसिद्धि योग में हुई और नवरात्रि 17 अप्रैल तक रहेंगे. चैत्र नवरात्रि की धूम पूरे देश में है. आज रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जा रही है. रामनवमी पर कन्याओं को भोजन कराया जाता है.&nbsp; नवरात्र के दौरान अलग-अलग दिनों…

Read More

Ram Navami 2024: रामनवमी पर निकलते हैं खूब झांकी और जुलूस, शास्त्रों के अनुसार जानिए कैसी हो शोभा यात्रा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ram Navami 2024:</strong> जैसा कि हम हर वर्ष रामनवमी पर हर जगह शोभा यात्रा देखते हैं. लेकिन क्या यह शस्त्रों में वर्णित हैं? इसका उत्तर अपको आनंद रामायण (मनोहर कांड सर्ग क्रमांक 10, श्लोक संख्या 105&ndash;139) में मिलता है.</p> <h3 style=”text-align: justify;”><strong>शास्त्रों के अनुसार जानिए कैसी हो रामनवमी की शोभा यात्रा</strong></h3> <p style=”text-align:…

Read More

Aaj Ka Panchang 17 April 2024: 17 अप्रैल 2024 को आज राम नवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, पंचांग जानें

<p><strong>Today Panchang, Aaj Ka Panchang 17 april 2024:</strong> पंचांग के अनुसार 17 अप्रैल 2024 आज राम नवमी है. आज चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन महानवमी है. आज राम जी के साथ मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. राम नवमी के दिन श्रीराम को हलवा या पंजीरी का भोग लगाएं. साथ ही पीले फूल अर्पित करें….

Read More

Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी 10 बड़ी बातें यहां जानें

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chaitra Navratri 2024:</strong> चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल 2024 से हुई थी, जिसका समापन आज 17 अप्रैल को हो रहा है. चैत्र नवरात्रि चैत्र माह के प्रतिपदा तिथि से शुरू होते हैं जो नवमी तिथि तक चलते हैं. नवमी के दिन व्रत के पारण के साथ नवरात्रि का समापन होता है. इस…

Read More

Whooping Cough यानी काली खांसी से कैसे बचें? | Health Live

<p>काली खांसी आम सर्दी की तरह शुरू हो सकती है, लेकिन सर्दी के विपरीत, खांसी हफ्तों या महीनों तक रह सकती है। काली खांसी के लक्षण आमतौर पर इसका कारण बनने वाले बैक्टीरिया के संपर्क में आने के 5 से 10 दिनों के भीतर विकसित होते हैं। कभी-कभी लक्षण 3 सप्ताह तक विकसित नहीं होते…

Read More
Secured By miniOrange