बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोमवार, 12 मई 2025 को देशभर के बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक यह दिन एक आधिकारिक हॉलिडे है और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल, रांची, जम्मू, देहरादून, शिमला और श्रीनगर समेत लगभग सभी प्रमुख राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी. चलिए, अब जानते हैं कि क्या शेयर बाजार भी सोमवार को बंद रहेंगे या वहां आम दिनों की तरह ट्रेडिंग होगी.
शेयर बाजार में नहीं रहेगी छुट्टी
जहां एक ओर बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी, वहीं शेयर बाजार सामान्य रूप से खुला रहेगा. NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार मई में केवल 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के दिन शेयर बाजार बंद रहा था. इसके बाद पूरे मई, जून और जुलाई में कोई अन्य छुट्टी नहीं है.
इसलिए सोमवार, 12 मई 2025 को निवेशक शेयर बाजार के सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग कर सकेंगे. अगली बड़ी छुट्टी अब 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी, जिसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन बाजार बंद रहेगा.
बैंकिंग ग्राहकों के लिए मई में कई छुट्टियां
आरबीआई के अनुसार, मई 2025 में कुल 6 आधिकारिक छुट्टियां हैं, इसके अलावा हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. इस सप्ताह, 11 मई को रविवार की छुट्टी, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 16 मई को सिक्किम राज्य दिवस (सिर्फ सिक्किम में), 18 मई को फिर से रविवार, 24 मई को चौथा शनिवार, 25 मई को रविवार और 26 मई को त्रिपुरा में काज़ी नज़रुल इस्लाम की जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे. 29 मई को हिमाचल प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी.
ये भी पढ़ें: सोना उगलने वाली है दिल्ली-NCR से सटी ये जमीनें, प्रॉपर्टी में करना चाहते हैं निवेश तो ये खबर जरूर पढ़ें