[[{“value”:”
Virat Kohli News: पिछले दिनों विराट कोहली और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम पूरी दुनिया में छाया रहा. एक तरफ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट (Virat Kohli Retirement) लेकर सनसनी फैला दी थी, दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Modi News) ने आतंकवाद को कतई सहन ना करने की बात कही. क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली, भारत के प्रधानमंत्री के आवास पर जा चुके हैं. वो जब पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो जानिए क्या हुआ था?
प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे विराट कोहली
यह बात है साल 2024 की, जब भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम इंडिया प्रधानमंत्री आवास पर पहुंची थी, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था. विराट कोहली समेत पूरी टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट किया और सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीर भी खिंचाई. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से उनका वर्ल्ड कप जीतने का अनुभव भी पूछा.
पीएम मोदी ने पूछा था विराट से सवाल
आपको याद दिला दें कि विराट कोहली के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा था. हालांकि फाइनल में उन्होंने 76 रनों की पारी खेल भारत की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री ने विराट से सवाल पूछा था कि वर्ल्ड कप उनके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा, तो यह अनुभव उनके लिए कैसा रहा.
इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि यह दिन उन्हें हमेशा याद रहेगा. कोहली ने स्वीकार किया कि वो वर्ल्ड कप में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. फाइनल मैच के दिन विराट का आत्मविश्वास गिरा हुआ था, यह बात उन्होंने खुद मानी और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के समक्ष यह भी बताया कि एक खराब टूर्नामेंट के बाद फाइनल में जो सबकुछ हुआ वह उनकी किस्मत में लिखा था. कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप की वह जीत उन्हें हमेशा याद रहेगी.
यह भी पढ़ें:
“}]]