140 पर नहीं था कोई विकेट, फिर भारत की करिश्माई गेंदबाजी; दक्षिण अफ्रीका को नहीं बनाने दिए 137 रन

India Women vs South Africa Women Full Highlights: टीम इंडिया ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है, लेकिन स्नेह राणा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने हारी हुई बाजी जीत ली. 

भारतीय महिला टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए थे. भारत के लिए प्रतिका रावल ने 78, स्मृति मंधाना ने 36, हरलीन देओल ने 29, हरमनप्रीत कौर ने 41, जेमिमा रोड्रिग्स ने 41 और ऋचा घोष ने 24 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने एक समय बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन बना लिए थे. यहां से उन्हें सिर्फ 137 रन और बनाने थे. लेकिन भारतीय टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 15 रनों से मैच जीत लिया. 

बेकार गई तज़मीन ब्रिट्स की शतकीय पारी 

दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर तज़मीन ब्रिट्स ने 107 गेंद में 109 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले. बता दें कि वह पहले रिटायर्ड हर्ट हो गईं थीं, फिर 6 विकेट गिरने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. कप्तान लौरा वोल वोलवार्ड्ट ने 43 रन बनाए. तीन नंबर की लोरा गूडाल ने 09, विकेटकीपर कराबो मेसा ने 07 और छलोए ट्रायन ने 18 रन बनाए. 

सुने लुस ने 34 गेंद में 28 और एनेरी डर्कसेन ने 20 गेंद में 30 रन बनाए. इन दोनों ने एक बार फिर मैच पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया था, लेकिन अंत में फिर दोनों आउट हो गईं. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 261 रनों पर ढेर कर दिया. 

स्नेह राणा ने भारत को जिताई हारी हुई बाजी

भारत के लिए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके. राणा ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके और लगभग हारे हुए मैच में भारत की वापसी कराई. दीप्ति शर्मा, नल्लापुरेडी चरानी और अरुंधती रेड्डी ने एक-एक विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ी रन आउट हुईं. 

Continue Reading

DC vs KKR Score Live: रोमांचक हुआ मुकाबला, फाफ डु प्लेसिस का काउंटर अटैक जारी; हर गेंद पर बढ़ रहा रोमांच

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 में आज अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स और अजिंक्य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है. दोनों टीमें दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ेंगी. दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं केकेआर सातवें स्थान पर है. 

दिल्ली ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 6 मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली को अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता की टीम लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने उतरेगी. केकेआर ने अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली है. हालांकि, केकेआर का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. 

हेड टू हेड

केकेआर और दिल्ली के बीच हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी है. केकेआर ने आईपीएल में अब तक दिल्ली को 18 बार शिकस्त दी है. वहीं दिल्ली की टीम केकेआर को अब तक 15 बार हरा चुकी है. हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों बराबरी पर हैं. यहां मामला 5-5 का है. 

पिच रिपोर्ट 

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम काफी छोटा मैदान है. हालांकि, यहां पिच काफी स्लो है. यहां पहले खेलने के बाद अगर कोई टीम 190 रन बना लेती है तो उसकी जीत लगभग तय हो जाएगी. ओस का प्रभाव ज्यादा नहीं रहेगा. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है, क्योंकि आरसीबी ने बाद में खेलकर ही यहां दिल्ली को हराया था. 

मैच प्रिडिक्शन 

इस मैच में दिल्ली को होम एडवांटेज मिलेगा, लेकिन कोलकाता की टीम उलटफेर भी कर सकती है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि मुकाबले में कांटे की टक्कर होगी. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की उम्मीद ज्यादा है. केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

Continue Reading

‘मैंने कल रात देखा…, वैभव सूर्यवंशी मेरी टीम को चीयर कर रहा था’, LSG के मालिक संजीव गोयनका का बयान वायरल

‘मैंने कल रात देखा…, वैभव सूर्यवंशी मेरी टीम को चीयर कर रहा था’, LSG के मालिक संजीव गोयनका का बयान वायरल

Continue Reading

यह बर्दाश्त नहीं हो सकता, आतंकवाद के खिलाफ सख्त…, पहलगाम आतंकी हमले पर हरभजन सिंह का रिएक्शन

यह बर्दाश्त नहीं हो सकता, आतंकवाद के खिलाफ सख्त…, पहलगाम आतंकी हमले पर हरभजन सिंह का रिएक्शन

Continue Reading

इस खिलाड़ी को विराट कोहली से बड़ा बल्लेबाज कहा जाता था, लेकिन उम्र में धोखाधड़ी ने करियर किया बर्बाद

इस खिलाड़ी को विराट कोहली से बड़ा बल्लेबाज कहा जाता था, लेकिन उम्र में धोखाधड़ी ने करियर किया बर्बाद

Continue Reading

अजय देवगन की इन 5 सुपरहिट फिल्मों ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर लूट, देखें कलेक्शन

Ajay Devgn 5 Hit Films: अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज है और कहा जा रहा है कि 1 मई को रिलीज होने जा रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. इससे पहले हम आपको अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

शैतान
हॉरर फिल्म ‘शैतान’ 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ ज्योतिका और आर माधवन भी लीड रोल में नजर आए थे. 2024 में अजय की एक ही फिल्म ‘शैतान’ पर्दे पर आई थी ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने भारत में कुल 149.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

SHAITAAN' REVIEW | 8 March, 2024 - Film Information

दृश्यम 2
2022 में पर्दे पर आई फिल्म ‘दृश्यम 2’ अजय देवगन की शानदार फिल्मों में से एक है. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. ‘दृश्यम 2’ ने कुल 240.54 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस फिल्म में तब्बू, अक्षय खन्ना और तब्बू भी अहम रोल अदा करते नजर आए थे.

Drishyam 2 Day 31 Box Office Collection

तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर
‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने 2020 में थिएटर्स में दस्तक दी थी. कोरोना महामारी के बीच रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 279.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Tanhaji: The Unsung Warrior (India) - In conversation with Ajay Devgan -  Golden Globes

गोलमाल अगेन
कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज दिया. फिल्म 2017 में पर्दे पर आई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. गोलमान अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 205.69 करोड़ था. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार भी नजर आए थे.

Prime Video: Golmaal Again

सिंघम रिटर्न्स
‘सिंघम रिटर्न्स’ में फैंस को अजय देवगन का एक्शन अवतार खूब रास आया. 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था. 140.62 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ एक्टर की ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.

Continue Reading

‘मैं कोई संत नहीं हूं..’, महिलाओं को लेकर सालों पहले विनोद खन्ना ने कही थी ऐसी बात, खूब मचा था बवाल

Vinod Khanna Viral Video: विनोद खन्ना का नाम हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जो अपनी एक्टिंग के साथ स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लेते थे. अपने दौर में एक्टर ने बॉलीवुड को कई हिट और ब्लॉबस्टर फिल्में दी थी. आज भले ही वो दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके किस्से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. वहीं एक्टर का जो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो अपनी लव लाइफ और महिलाओं के बारे में बात करते दिखे. जानिए उन्होंने क्या कहा.

विनोद खन्ना का पुराना वीडियो हुआ वायरल

विनोद खन्ना का ये वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ येलो टीशर्ट पहनी है. आंखों पर चश्मा और हाथ में सिगरेट लिए विनोद खन्ना बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं. लेकिन ये वीडियो उनके लुक नहीं बल्कि उनकी बातों की वजह से चर्चा में बना हुआ है.

मैं कुंवारा था, कोई संत नहीं था

दरअसल इस वीडियो में विनोद खन्ना महिलाओं से अपने संबंध के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ‘मैं बैचलर था और कोई संत भी नहीं था. मेरी बॉडी को भी कुछ चीजों की जरूरत होती है. बिना महिलाओं के तो हम भी यहां नहीं होते, तो फिर मेरे महिलाओं के साथ होने पर किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए’. एक्टर के इस बयान से काफी बवाल भी हुआ था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vinod Khanna (@vinodkhannafc)

करियर के टॉप पर आध्यत्म से जुड़े थे विनोद खन्ना

बता दें कि विनोद खन्ना ने अपनी फिल्मों से खूब स्टारडम हासिल किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करियर के टॉप पर एक्टर इस फेम को छोड़कर आध्यात्म की राह पर भी चले गए थे. करीब पांच साल वो ओशो के आश्रम में रहे थे. वो अपनी लाइफ में सुकून की तलाश कर रहे हैं. इसके बाद वो वापिस एक्टिंग में भी लौट आए थे. एक्टर का निधन 27 अप्रैल 2017 को हुआ था.

ये भी पढ़ें –

जब मृणाल ठाकुर को छोड़ स्टारकिड की तरफ दौड़ी थी मीडिया, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द, बोलीं – ‘उनकी नहीं, गलती हमारी है’

 

Continue Reading

अब मनमर्जी से नहीं बढ़ा सकेंगे फीस! जानिए कब और कैसे बढ़ेगी स्कूल फीस, किसकी लेनी होगी मंजूरी

अब निजी स्कूलों में मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ाई जा सकेगी. दिल्ली सरकार एक नया नियम लागू करने जा रही है, जिसके तहत तीन स्तरीय निगरानी व्यवस्था बनाई जाएगी. फीस बढ़ाने से पहले स्कूलों को कई स्तरों पर स्वीकृति लेनी होगी और इसमें अभिभावकों की राय को भी अहमियत दी जाएगी.

इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले स्कूल स्तर पर एक 10 सदस्यीय फीस रेगुलेशन कमेटी बनाई जाएगी. यह समिति स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ 5 अभिभावकों को भी शामिल करेगी. समिति में अनुसूचित जाति और महिला प्रतिनिधियों की मौजूदगी जरूरी होगी. यह कमेटी स्कूल की इमारत, संसाधन, स्टाफ और कुल 18 बिंदुओं पर विचार कर तय करेगी कि फीस बढ़ाना जरूरी है या नहीं. यह कमेटी हर वर्ष 21 जुलाई तक गठित की जाएगी और इसके पास अपनी रिपोर्ट देने के लिए 21 दिन का समय होगा. समिति का निर्णय तीन वर्षों तक मान्य होगा. यानी बार-बार फीस बढ़ाने की कोशिश नहीं की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें:

CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​CISCE कल जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस तरह कर सकेंगे चेक

कैसे होगा फैसला 

अगर स्कूल स्तर की समिति समय पर निर्णय नहीं दे पाती या उसमें विवाद होता है, तो मामला जिला स्तरीय समिति के पास जाएगा. जिसकी अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन करेंगे. यहां पर फिर से सुनवाई होगी और यदि 45 दिन के भीतर भी फैसला नहीं होता तो मामला राज्य स्तरीय समिति को सौंप दिया जाएगा. राज्य स्तरीय समिति में 7 सदस्य होंगे, जो आखिरी फैसला देंगे. इतना ही नहीं यदि स्कूल स्तर की समिति के फैसले से 15 फीसदी या उससे अधिक अभिभावक असहमत होते हैं तो वे सीधे जिला समिति में अपील कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

क्या बोलीं सीएम?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि स्कूल फीस को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं था. मगर अब दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. आज कैबिनेट में ड्राफ्ट बिल पास किया गया है, जिसमें सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर गाइडलाइन तय की जाएगी.

यह भी पढे़ं: 

सड़क किनारे बैठकर पंक्चर लगाते थे पिता, अब बेटे ने पास की UPSC परीक्षा- ऐसा रहा पूरा सफर

Continue Reading

देश के अगले चीफ जस्टिस बीआर गवई ने किस कॉलेज से ली थी लॉ की डिग्री? जान लीजिए CJI से जुड़ी ये बात

जस्टिस बीआर गवई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है. इससे पहले मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने उनके नाम की सिफारिश की थी. आइए जानते हैं वह कहां से डिग्री ले चुके हैं.

24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में जन्मे जस्टिस गवई ने नागपुर विश्वविद्यालय से बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. एक साधारण परिवार से आने वाले गवई ने शिक्षा को अपनी सीढ़ी बनाकर कानूनी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.

मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया पोस्ट 

विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि न्यायमूर्ति बी.आर. गवई की नियुक्ति भारत के संविधान के तहत प्रदत्त अधिकारों के तहत की गई है. वर्तमान में वे सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं और 14 मई 2025 से भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) का कार्यभार संभालेंगे.

1985 में शुरू की थी वकालत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जस्टिस बीआर गवई ने 1985 में वकालत शुरू की थी और कुछ ही वर्षों में नागपुर बेंच और बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी काबिलियत से पहचान बनाई. वे अमरावती विश्वविद्यालय सहित कई नगर निगमों के लिए स्थायी वकील रहे और बाद में सरकारी वकील और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में भी सेवा दी.

यह भी पढे़ं: 

UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?

2019 में बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश

14 नवंबर 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 2005 में वे स्थायी न्यायाधीश बन गए. इसके बाद उन्होंने मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और पणजी बेंचों में विभिन्न मामलों की अध्यक्षता की. 24 मई 2019 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया.

Continue Reading

IPO ALERT: Arunaya Organics Ltd IPO में जाने Price Band, Allotment Status & Full Review | Paisa Live

इस Video में हम Arunaya Organics Ltd IPO के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें IPO की GMP, Price Band, और Lot Size शामिल हैं। Arunaya Organics Ltd IPO के बारे में सभी Important Details जानें, जैसे इसके Launch Date, Subscription Dates और Expected Returns। हम इसके Risks और Benefits पर भी चर्चा करेंगे, ताकि आप सही निर्णय ले सकें। अगर आप Arunaya Organics Ltd IPO में Invest करने की सोच रहे हैं तो इस Video को जरूर देखें। Arunaya Organics Ltd IPO के बारे में सब कुछ जानने के लिए Video अंत देखें और Video अच्छी लगे तो Like, Comment and Share करना ना भूलें!

Continue Reading

गहनों के दाम पूछकर दुकान से निकल जा रहे ग्राहक, शादियों के सीजन में सोने की खरीदारी बनी आफत

Gold Prices: देश में सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते 22 अप्रैल को सोने की कीमत ने पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर लिया. इसके बाद भले ही सोने की कीमतों में कुछ कमी आई हो, लेकिन सोमवार 28 अप्रैल के मुकाबले मंगलवार 29 अप्रैल को सोने के दाम में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ऊपर से 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भी है. ऐसे में मई के महीने में शादियों के सीजन में लोगों को चिंताएं सताने लगी है कि अगर शादी के लिए बजट का अधिकतर हिस्सा गहने खरीदने में खर्च हो जाएंगे, तो बाकी का खर्चा कैसे मैनेज होगा. 

शादियों के बजट पर असर

बता दें कि मई के महीने में शादी के लिए 15 दिन शुभ हैं. अमूमन एक सामान्य भारतीय शादी में औसतन 5 लाख से 20 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इसमें कार्ड से लेकर वेन्यू और उसकी सजावट, कपड़े, केटरिंग के भी खर्चें शामिल हैं. ऐसे में सोने की कीमतें बढ़ने से शादी के बजट पर असर पड़ रहा है. ऐसे में कई लोग गहनों पर अपने खर्च में कटौती कर रहे हैं या पुराने गहनों को बदलकर नए गहने खरीद रहे हैं. ऐसे में पुराने सोने की खरीद को भले ही बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन नए सोने की मांग में कमी आ रही है. 

पुराने गहनों की रिसाइक्लिंग 

बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के सदस्य और ज्वेलर संजय कोठारी ने बताया कि शादी-ब्याह के इस सीजन में 80 परसेंट ग्राहक पुराने गहनों को नया करवा रहे हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ मेकिंग चार्ज देना पड़ रहा है. लोग सोने के सिक्कों या बार को भी पिघलाकर गहने बना रहे हैं. इस महंगाई में सिर्फ उच्च आय वर्ग के लोग ही खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.  

ग्राहकों के साथ दुकानदार भी परेशान

न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से बात करते हुए नोएडा की रुपा ने बताया, ”नवंबर में बेटी की शादी है और अचानक से सोने के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब कुछ समझ ही नहीं आ रहा है कि सोने की खरीदारी कैसे होगी?” चूंकि भारतीय शादियों में सोने एक परंपरा का हिस्सा है इसलिए कुछ महिलाएं मानती हैं कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कुछ खरीद जरूरी है. भले ही 10 ग्राम की जगह 5 ग्राम सोना खरीदे. 

सोने के रिकॉर्ड हाई कीमत को लेकर दुकानदारों के भी माथे पर शिकन हैं. उनका कहना है कि ग्राहक आ तो रहे हैं, लेकिन बस दाम पूछकर लौट जा रहे हैं. ऐसे में खरीदारी में भारी गिरावट आई है. इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, भारत में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96,320 रुपये है. 

ये भी पढ़ें:

कंगाली से गुजर रहे पाकिस्तान ने IMF के सामने फिर फैलाई झोली, मांगी 1.3 अरब डॉलर की मदद

Continue Reading

Aquarius May Horoscope 2025: कुंभ मई मासिक राशिफल, रिश्ते की बेहतरी के लिए धैर्य से काम लें

Capricorn May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2025) का महीना मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Makar Monthly Horoscope). मासिक राशिफल […]

Continue Reading

आपके हेलमेट में कितने बैक्टीरिया? डायरेक्ट सिर में लगाने से हो सकती हैं ये बीमारियां

Dirty Helmet Health Risks: हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए सेफ्टी की सबसे जरूरी चीज है. इसके बिना राइडिंग नहीं करनी चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन जिस हेलमेट को आप पहनकर निकल रहे हैं, वो आपके सिर और त्वचा के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. दरअसल, जब आप भी […]

Continue Reading

Pisces May Horoscope 2025: मीन मई मासिक राशिफल, दूसरे शहर या देश में कारोबार करने का बड़ा अवसर मिलेगा

Pisces May Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मई (May 2025) का महीना मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Meen Monthly Horoscope). मासिक राशिफल […]

Continue Reading

क्या आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं आलू के छिलके, फायदे जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

क्या आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं आलू के छिलके, फायदे जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे ये गलती

Continue Reading