Braj Holi 2025: ब्रज में लठ्‌ठमार, रंगों की होली कब खेली जाएगी ? जानें पूरा शेड्यूल

Life Style

Braj Holi 2025: ब्रज की होली विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहा एक, दो दिन नहीं बल्कि पूरे 40 दिन तक रंगोत्सव मनाया जाता है. यहां होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है. ब्रज में सिर्फ रंग नहीं बल्कि फूल, लड्‌डू, लठ्‌ठमार होली भी खेली जाती है.

ब्रज में होली की शुरुआत बसंत-पंचमी के दिन से हो जाती है. ब्रज यानि मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल का इलाका, जहां श्रीकृष्ण और राधा रानी का जीवन गुजरा है. भक्त यहां राधा रानी और बांके बिहारी जी संग होली खेलते हैं और उनकी भक्ति में लीन हो जाते हैं.

ब्रज रंगोत्सव 2025 शेड्यूल

3 फरवरी 2025
बसंत पंचमी पर बरसाना के लाडलीजी मंदिर में होली का डांढा गाड़ा गया.

28 फरवरी 2025
बरसाना के श्रीराधारानी मंदिर में रंगोत्सव होगा.

7 मार्च 2025
राधारानी मंदिर में लड्‌डूमार होली होगी. नंदगांव में फाग आमंत्रण उत्सव होगा. होली खेलने के लिए सखियों को न्योता दिया जाता है

8 मार्च 2025
बरसाना में लठ्‌ठमार होली होगी.

10 मार्च 2025
रंगभरी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर होली होगी.

10 मार्च 2025
बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली और छड़ीमार होली खेली जाएगी.

11 मार्च 2025
द्वारकाधीश मंदिर, गोकुल के रमणरेती मंदिर में होली होगी.

13 मार्च 2025
होलिका दहन.

14 मार्च 2025
पूरे ब्रज में रंगों की होली होगी.

15 मार्च 2025
बलदेवमें दाऊजी का हुरंगा.

16 मार्च 2025
नंदगांव के हुरंगा.

21 मार्च 2025
रंगपंचमी.

22 मार्च 2025
वृंदावन के रंगनाथ जी मंदिर में हुरंगा होगा.

लठ्‌ठमार होली- बरसाने की लट्ठमार होली दुनियाभर में मशहूर है. रंगों की होली खेलने से पहले यहां की महिलाएं लठमार होली खेलती हैं, द़वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मित्रों के साथ राधा और उनकी सखियों के साथ लट्ठमार होली की परंपरा शुरू की थी तब से आज तक यह परंपरा यहां निभाई जाती है.

Shakti Peeth: माता के 51 शक्तिपीठ, जानें कहां-कहां गिरे देवी सती के अंग

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

SHARE NOW