गजब! RCB ने टॉस के बाद बदली अपनी प्लेइंग इलेवन, IPL में पहली बार हुआ ऐसा! समझिए पूरा मामला

Sports

​[[{“value”:”

RCB Playing 11 Changed: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में गजब मामला सामने आया है. यह मामला RCB की प्लेइंग 11 से जुड़ा है. दरअसल टॉस के समय बेंगलुरु टीम की प्लेइंग 11 घोषित हो चुकी थी, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही बेंगलुरु की प्लेइंग 11 बदल दी गई. आखिर ऐसा कैसे हुआ? RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने विपक्षी टीम LSG के कप्तान ऋषभ पंत से प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसे लखनऊ टीम ने स्वीकार कर लिया था.

इस मैच में RCB के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. लखनऊ-बेंगलुरु मैच के दौरान कमेंट्री करते समय पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खुलासा किया कि जितेश शर्मा ने विपक्षी कप्तान ऋषभ पंत को बैटिंग फर्स्ट वाली प्लेइंग XI लिस्ट दे दी थी, जबकि बेंगलुरु ने पहले बॉलिंग चुनी थी.

टॉस के बाद कप्तान जितेश शर्मा, ऋषभ पंत के पास गए और उनकी टीम से रिक्वेस्ट करके उन्हें बैटिंग सेकेंड वाली लिस्ट दी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार किया. इस कारण टॉस के बाद RCB की प्लेइंग इलेवन बदल गई. हालांकि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि बैटिंग फर्स्ट की तुलना में बैटिंग सेकेंड वाली प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया था.

जैसे ही टॉस के बाद RCB की प्लेइंग इलेवन सामने आई, सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट को ट्रोल किया जाने लगा. विशेष रूप से लियाम लिविंगस्टोन की टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाए गए, जो आईपीएल 2025 सीजन में 7 मैच खेलकर सिर्फ 87 रन बना पाए हैं. यह भी बताते चलें कि चोटिल रजत पाटीदार की जगह फिलहाल जितेश शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

RCB की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा

यह भी पढ़ें:

लखनऊ के लिए डेब्यू करने वाले Matthew Breetzke कौन हैं? एडन मार्करम को किया है रिप्लेस; जानें सबकुछ

“}]]  

SHARE NOW