Jaat OTT Release Date Confirmed: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टाट ‘जाट’ ओटीटी की मच अवेटेड फ़िल्मों में से एक है. टिपिकल साउथ स्टाइल इस एक्शन थ्रिलर ने 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. इसी के साथ जाट ने खूब कमाई भी की है ये साल 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्मों में से एक है. वहीं अब उन लोगों के लिए गुड न्यूज है जो इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल ‘जाट’ की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल स्टारर फिल्म ऑनलाइन कब और कहां देख सकेंगे.
‘जाट’ की ओटीटी रिलीज़ डेट हुई कंफर्म
बता दे कि ‘जाट’ में एक बार फिर सनी देओल ने अपने एक्शन अवतार से दर्शको का दिल जीत लिया था. वहीं रणदीप हुड्डा की एक्टिंग भी रूह कंपा देने वाली है. ओवरऑल ये फिल्म फुल एंटरटेनमेंट से भरी है. वहीं जो लोग इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए वे अब इसे ओटीटी पर घर बैठे एंजॉय कर सकेंगे. दरअसल ‘जाट’ की ओटीटी रिलीज डेट पर मुहर गई है. इसी के साथ बता दें कि फ़िल्म के ओटीटी राइट्स इसके थिएटर में रिलीज़ होने के तुरंत बाद नेटफ्लिक्स ने सिक्योर कर लिए थे. अब, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जाट 5 जून, 2025 को अपना ओटीटी डेब्यू करेगी.
‘जाट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाट के बजट की बात करें तो इसे 100 करोड़ की लागत में बनाया गया है. वहीं इसने भारत में 88.43 करोड़ की कमाई की है जबकि वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 118.55 करोड़ रुपये है.
‘जाट’ स्टार कास्ट
हिंदी एक्शन ड्रामा फिल्म जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और रेजिना कैसंड्रा के साथ सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज हैं ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं एस. थमन ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है. बता दें कि जाट की सफलता के बाद, सनी देओल ने जाट 2 की अनाउंसमेंट भी की थी. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जाट 2 का एक पोस्टर अपलोड किया था और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जाट एक नए मिशन पर, जाट कास्ट सनी देओल ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (जाट रेजिमेंट) / द पैसेंजर के रूप में. “
ये भी पढ़ें:-सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू संग रिलेशनशिप किया कंफर्म? एक्ट्रेस की तस्वीरों से मिल रहा हिंट