यूरोप हमेशा से भारतीय छात्रों के लिए एक ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है. वहां की खूबसूरत शहरों, बेहतर मौसम और उच्च शिक्षा प्रणाली के कारण हर साल हजारों भारतीय स्टूडेंट्स यूरोप में पढ़ाई के लिए जाते हैं. लेकिन विदेश में पढ़ाई करना महंगा साबित हो सकता है. हालांकि, कुछ यूरोपीय देशों में ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जो ट्यूशन फीस नहीं लेतीं, जिससे विदेश में पढ़ाई करना किफायती हो सकता है. अगर आप भी यूरोप में बिना ट्यूशन फीस दिए पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये 5 टॉप यूनिवर्सिटीज आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं.
1. टैम्पेरे यूनिवर्सिटी, फिनलैंड (Tampere University, Finland)
फिनलैंड में अगर आप फिनिश या स्वीडिश भाषा में कोर्स चुनते हैं, तो आपको ट्यूशन फीस नहीं देनी पड़ती. फिनलैंड की नेशनल एजुकेशन एजेंसी के मुताबिक, टैम्पेरे यूनिवर्सिटी में लोकल लैंग्वेज वाले कोर्सेज के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं लगती. यहां इंजीनियरिंग, आईटी, बिजनेस मैनेजमेंट और मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.
वेबसाइट: tuni.fi
2. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्गन, नॉर्वे (University of Bergen, Norway)
नॉर्वे की यह यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से ट्यूशन फीस नहीं लेती. हालांकि, सेमेस्टर फीस के रूप में 30 से 60 यूरो (करीब 2,500-5,000 रुपये) देने पड़ते हैं, जो हेल्थ सर्विस, काउंसलिंग, स्पोर्ट्स और अन्य एक्टिविटीज को कवर करता है. फिलहाल इस यूनिवर्सिटी में करीब 14,000 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं.
वेबसाइट: en.visitbergen.com
3. लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, जर्मनी (Ludwig Maximilian University of Munich, Germany)
जर्मनी अपने पब्लिक यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को फ्री में पढ़ाई करने का मौका देता है. LMU, जो QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 59वें स्थान पर है, यहां स्टूडेंट्स को केवल एडमिनिस्ट्रेटिव कॉस्ट और कुछ सेमेस्टर फीस ही देनी पड़ती है. यह यूनिवर्सिटी कई विषयों में इंग्लिश-टॉट मास्टर्स प्रोग्राम भी ऑफर करती है.
वेबसाइट: lmu.de
4. यूनिवर्सिटी ऑफ आइसलैंड, आइसलैंड (University of Iceland, Iceland)
आइसलैंड की खूबसूरत वादियों में स्थित यह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से कोई ट्यूशन फीस नहीं लेती. हालांकि, सालाना रजिस्ट्रेशन या एडमिनिस्ट्रेशन फीस के रूप में कुछ सौ यूरो देने पड़ते हैं. यहां इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज समेत कई अन्य डिग्री प्रोग्राम उपलब्ध हैं.
वेबसाइट: english.hi.is
5. मासारिक यूनिवर्सिटी, चेक रिपब्लिक (Masaryk University, Czech Republic)
चेक रिपब्लिक में अगर आप लोकल भाषा (चेक) में कोर्स करते हैं, तो आपको कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होती. मासारिक यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए एक साल का चेक लैंग्वेज कोर्स भी ऑफर करती है, जिसके बाद वे ट्यूशन-फ्री पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि, इंग्लिश भाषा में पढ़ाई करने के लिए कुछ फीस देनी होगी, लेकिन यह अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ती होती है.
वेबसाइट: em.muni.cz
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?