Stock Market: बाजार में कमजोरी बढ़ी, सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 23,250 के नीचे फिसला

Business

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज धीमी है और ये शुरुआत से लेकर ही गिरावट के दायरे में दिखाई दे रहा है. एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में और तेज गिरावट का साया दिख रहा है. सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा टूट गया है और निफ्टी ने भी 23250 का लेवल तोड़ दिया है. बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 48,906 के निचले लेवल तक चला गया था.

सुबह 10.15 बजे कैसा है स्टॉक मार्केट का हाल

बीएसई का सेंसेक्स इस समय 693.85 अंकों या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 76,812.11 तक गोता लगा चुका है और इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी 23,222 का डे लो यानी दिन का निचला स्तर छू चुका है. फिलहाल इस समय 239.35 अंकों या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 23,242 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

बाजार खुलने के एक घंटे बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में एलएंडटी, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज नीचे फिसले हैं. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट है और 13 शेयर तेजी पर हैं जबकि एक शेयर में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में बीईएल, बीपीसीएल, एलएंडटी, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है और चढ़ने वाले शेयर देखें तो आईटीसी होटल्स, मारुति, टाइटन, आयशर मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है.

कैसी रही बाजार की शुरुआत

बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 442.02 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 77,063 के लेवल पर खुला. वहीं एनएसई के निफ्टी ने 162.80 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,319 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत दिखाई थी.

ये भी पढ़ें

Rupee Record Low: रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले पहली बार 87 रुपये तक फिसला

SHARE NOW