Delhi Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर Sandeep Dikshit का चौंकाने वाला बयान | ABP NEWS

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर संदीप दीक्षित ने दी प्रतिक्रिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन एग्जिट पोल से बेहतर होगा. दीक्षित ने कांग्रेस के वोट शेयर पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 17-18% वोट मिलने की उम्मीद थी. 8 फरवरी को नतीजे आने पर स्थिति स्पष्ट होगी. दीक्षित ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि AAP का प्रदर्शन इतना खराब नहीं होगा जितना दिखाया जा रहा है | महा एग्ज़िट पोल को लेकर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया सामने आई है।आम आदमी पार्टी को कमजोर आंकड़े एग्ज़िट पोल के आंकड़े यह संदीप दीक्षित कह रहा है आम आदमी पार्टी का उतना खराब प्रदर्शन नहीं रहेगा।8 फरवरी को पता चलेगा किसकी सरकार बन रही है? ये तो बड़ा बयान है संदीप दीक्षित का। आम आदमी पार्टी को एक तरीके से सहारा देते हुए संदीप दीक्षित अपने इस बयान से नजर आ रहे है। अगर आप एग्ज़िट पोल ही माने तो ठीक है, उनकी सरकार बन रही है, लेकिन मेरा ये फीलिंग है की एग्ज़िट पोल जो है शायद आम आदमी पार्टी को। उतना नहीं आंकड़े ज्यादा कमजोर आंकड़े मुझे नहीं लगता इतना खराब उनकी स्थिति रहेंगी अगर जीस तरीके का ट्रेंड ये बताया जा रहा है और ऑल्सो जो मुझे निराशा हुई है एग्ज़िट पोल से कम से कम देख के की, मुझे लगता है कि कांग्रेस को 1718% वोट आराम से मिल रहा था।

 

SHARE NOW