Delhi Exit Poll में AAP के पिछड़ने पर वरिष्ठ पत्रकार क्या कह रहे, देखिए | ABP NEWS

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आक्रोश की लहर दिख रही है. केजरीवाल के शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप मुख्य मुद्दे हैं. बीजेपी के पास स्थानीय चेहरा नहीं है, वे पीएम मोदी पर निर्भर हैं. कांग्रेस का प्रदर्शन महत्वपूर्ण हो सकता है. अगर चुनाव बीजेपी और आप के बीच द्विध्रुवीय हुआ तो केजरीवाल को फायदा मिल सकता है. मुस्लिम बहुल और आरक्षित सीटों पर बीजेपी की स्थिति कमजोर है. अंतिम मतदान प्रतिशत और कांग्रेस के वोट शेयर से नतीजे प्रभावित हो सकते हैं.आदेश यहाँ दोनों राजनीतिक दलों के जो मेहमान हैं वो इस बात को लेकर सहमत हैं कि साहब दिल्ली का चुनाव जो है वो आक्रोश वाला चुनाव तब उसके लिए मु्द्दे अपने अपने अलग बता रहे हैं। लेकिन मेरा सवाल ये है कि अगर वाकई में दिल्ली विधानसभा वाला चुनाव और ये आक्रोश वाला चुनाव बनता है तो फिर क्या मामला इतना करीबी रहेगा? फिर तो मेरे ख्याल से दिल्ली में जो भी आएगा वो बड़ी सुनामी के साथ आएगा।

SHARE NOW