विराट 453 दिन और स्मिथ 838 डे से नहीं लगा सके शतक, जो रूट को हो गए 2000 से ज्यादा दिन

Sports

​[[{“value”:”

Virat Kohli Last Century: क्रिकेट जगत में पिछले डेढ़ दशक की बात करें तो 4 बल्लेबाजों ने अपना परचम लहराया है. जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली ने पिछले 15 साल में लगातार अपना जलवा बिखेरा है. फिलहाल पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में केन विलियमसन ने 21 पारियों के लंबे इंतजार के बाद वनडे मैचों में सेंचुरी लगाई है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाए. मगर फैब-4 में शामिल विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ अब भी वनडे में एक शतकीय पारी का इंतजार कर रहे हैं.

फैब-4 को करना पड़ रहा लंबा इंतजार

विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पिछले 453 दिनों से वनडे मैचों में कोई शतक नहीं लगाया है. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि भारतीय टीम ने साल 2024 में केवल तीन वनडे मैच खेले थे. विराट की आखिरी और 50वीं वनडे सेंचुरी 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आई थी, जहां उन्होंने 117 रन बनाए थे.

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में तो बहुत लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं. वो पिछली 8 में से चार टेस्ट पारियों में शतक ठोक चुके हैं. मगर वनडे मैचों में उनका शतक का इंतजार 883 दिनों से चला आ रहा है. स्मिथ की आखिरी वनडे सेंचुरी सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आई थी, जहां उनके बल्ले से 105 रनों की पारी निकली थी. स्मिथ अब तक वनडे मैचों में 12 शतक लगा चुके हैं.

जो रूट 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. मगर वनडे क्रिकेट में उनका शतकीय पारी का इंतजार एक या दो नहीं बल्कि पांच साल से चल रहा है. रूट पिछले चार साल में 19 टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन वनडे मैचों में उनका इंतजार 2,068 दिनों से चल रहा है. रूट का आखिरी शतक जून 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में आया था.

यह भी पढ़ें:

IND vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे? जानें मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल्स

“}]]  

SHARE NOW