अब दुबई में गड़ेगा तिरंगा, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का दिखेगा दबंग रूप; इंग्लैंड वनडे सीरीज में हो गया साफ

Sports

​[[{“value”:”

India Final Squad For Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में ठीक एक सप्ताह बाकी रह गया है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. BCCI ने बीते मंगलवार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना फाइनल स्क्वाड घोषित कर दिया था. आगामी ICC टूर्नामेंट के लिए उन्हीं 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ जीत ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में तिरंगा लहराने के लिए कमर कस चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में हैं ये भारतीय खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले शुभमन गिल ने बहुत शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी की है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में फिफ्टी और तीसरे मुकाबले में 112 रन की शतकीय पारी खेली. उन्होंने सीरीज में 86.33 के औसत से 259 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने भी चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने सीरीज में दो फिफ्टी समेत 181 रन बनाए. अय्यर ने 60.33 के बढ़िया औसत से रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के संकेत दिए हैं. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने भी 119 रनों की शतकीय पारी खेली फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए हैं और सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली ने भी 52 रन बनाए.

गेंदबाजी लाइन-अप पर नजर डालें तो रवींद्र जडेजा की फिरकी में दम दिखा, जिन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए. वहीं हर्षित राणा ने भी अपनी डेब्यू सीरीज में 6 विकेट लेकर चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का दावा ठोका है. अर्शदीप सिंह को सीरीज में केवल एक मैच खेलने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. अर्शदीप के व्हाइट बॉल क्रिकेट में आंकड़े शानदार रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन करने के संकेत दिए.

अक्षर पटेल की बल्लेबाजी फॉर्म भी अच्छा संकेत है, लेकिन केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बनी होगी. अच्छी बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई होगी और टीम के पास गेंदबाजी में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का फाइनल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम इतिहास रचने से चूके, सिर्फ 10 रन बना देते तो बना जाता वर्ल्ड रिकॉर्ड

“}]]  

SHARE NOW