Hina Khan Valentine Gift: वैलेंटाइन डे के दिन कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर पर प्यार बरसाया. इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने गिफ्ट की झलक दिखाई. जो उन्हें उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने दिया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस काफी भावुक होती हुई भी नजर आई.
वैलेंटाइन डे पर भावुक हुईं हिना खान
हिना खान ने ये खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस बिस्तर पर लेटी हुई और उनके हाथ में एक बड़ा सा गुलदस्ता है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए हिना ने भावुक नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा कि, “इस तरह से मेरा दिन शुरू हुआ, वैलेंटाइन डे उनका जन्मदिन भी है, लेकिन वो मुझे सरप्राइज देना कभी नहीं भूलते. वो इस दिन पर हमेशा मुझे स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं. वो अक्सर कहते हैं, ‘तुम्हारे साथ हर दिन वैलेंटाइन डे होता है’, ये जीवन के लिए एक अलग एहसास है. मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद.”
इस शो पर हुई थी हिना-रॉकी की मुलाकात
वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने रॉकी की एक तस्वीर अपनी स्टोरी पर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने रॉकी को जन्मदिन की बधाई दी थी. बता दें कि 14 परवरी को रॉकी 38 साल के हो चुके हैं. हिना और रॉकी पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. ये हिना का पहला शो था. जिसे उन्हें पहचान मिली थी.
बता दें कि हिना खान इस वक्त स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस मुश्किल वक्त में रॉकी जायसवाल उनका लगातार साथ निभा रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
विक्की कौशल की ‘छावा’ देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें- किन पांच वजहों से ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए