WPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपना जलवा, दर्शकों को झूमने कर दिया मजबूर

Sports

​[[{“value”:”

Ayushmann Khurranna Performance At Opening Ceremony of WPL 2025: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग के (WPL) के तीसरे सीजन का रंगारंग अंदाज में आगाज हुआ. वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने गानों और डांस से फैंस का दिल जीत लिया. आयुष्मान खुराना के अलावा मशहूर सिंगर मधुबंती बागची ने अपना जलवा बिखेरा. आयुष्मान खुराना और मधुबंती बागची ने दोनों पारियों के बीच में परफॉर्म किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना और मधुबंती बागची का परफॉर्मेंस चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत से किया आगाज

वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जॉयंट्स को हरा दिया. इस तरह स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के साथ आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जॉयंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋचा घोष ने 27 गेंदों पर 64 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े.

𝗜.𝗖.𝗬.𝗠.𝗜

As electrifying as it gets ⚡

The ever energetic 𝐀𝐲𝐮𝐬𝐡𝐦𝐚𝐧𝐧 𝐊𝐡𝐮𝐫𝐫𝐚𝐧𝐚 gets Vadodara crowd to dance on his grooves 💃

Watch 🔽 #TATAWPL | #GGvRCB | @ayushmannk

— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025

इसके अलावा ऑलराउंडर एलिस पैरी ने 34 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कनिका आहुजा 13 गेंदों पर 30 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं. वहीं, गुजरात जॉयंट्स के लिए एश्ले गार्डेनर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि डेन्ड्रा डॉटिन और सयाली सतघरे को 1-1 कामयाबी मिली.

एश्ले गार्डेनर और बेथ मूनी की शानदार पारी

इससे पहले गुजरात जॉयंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. गुजरात जॉयंट्स के लिए एश्ले गार्डेनर ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 79 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 8 छक्के जड़े. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेमा रावत को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

Olympics 2036: क्या भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए तैयार है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

“}]]  

SHARE NOW