Team India: जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत… किसे मिलेगी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी?

Sports

​[[{“value”:”

Team India New Test Captain: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस दौरे पर भारतीय कप्तान महज 31 रन बना सके थे. इसके बाद से रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में… ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट टीम से जल्द रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. लेकिन सवाल है कि अगर रोहित शर्मा की छुट्टी हुई तो भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी किसे मिलेगी? बहरहाल, इस समय रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तान बनने की रेस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच किसे तवज्जो मिलेगी?

अब सवाल है कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर किसे चुना जाएगा? जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच किसे तवज्जो मिलेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिले. वहीं, यशस्वी जायसवाल को उप-कप्तान बनाया जाए. दरअसल, टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी पर संशय की स्थिति बनी हुई है. बहरहाल, भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद क्या होगा?

टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की जाएगी कप्तानी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को वनडे टीम की कप्तानी मिल सकती है. इसके अलावा गौतम गंभीर चाहते हैं कि वनडे फॉर्मेट के अलावा टी20 फॉर्मेट में भी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा जाए, अगर सूर्यकुमार यादव बतौर इसी तरह फ्लॉप होते रहे तो… बहरहाल, भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर चाहते हैं कि ऋषभ पंत को जिम्मेदारी मिले. अब यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान किस खिलाड़ी को मिलती है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: ‘भारतीय टीम और रोहित शर्मा…’, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

“}]]  

SHARE NOW