Prakash Jha On Casting Aaditi Pohankar: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज आश्रम का नया सीजन रिलीज हो गया है. ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ अब एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. इस बीच ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के डायरेक्टर प्रकाश झा ने सीरीज में आदिति पोहानकर को कास्ट करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वे एक्ट्रेस को पम्मी पहलवान के रोल के लिए कास्ट करने के लिए तैयार नहीं थे.
एएनआई से बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा- ‘अदिति की कास्टिंग के लिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं था. मैंने उनमें कुछ देखा था लेकिन मुझे यकीन नहीं था कि वो इस रोल को कैसे निभाएंगी. शूटिंग के पहले दिन हमें एक समस्या आई. पहलवान की भूमिका के लिए वो बहुत पतली थीं. लेकिन उसने कहा कि वो इस रोल के लिए वजन बढ़ाएगी.’
‘वजन ठीक से नहीं बढ़ाया तो मैं उसे फिल्म से निकाल दूंगा’
प्रकाश झा ने आगे कहा- ‘एक महीने बाद अदिति आई और उसने कहा कि उसका 750 ग्राम वजन बढ़ गया है. फिर मैंने उससे कहा कि अगर उसने अपना वजन ठीक से नहीं बढ़ाया तो मैं उसे फिल्म से निकाल दूंगा और ऑडिशन दूंगा. धीरे-धीरे उसने अपना वजन बढ़ाया. ऑडिशन में मुझे उसके बारे में जो अंदाजा था, वे सच साबित हुआ और शूटिंग शुरू होने के बाद उसने कमाल कर दिया.’ वहीं बॉबी देओल ने भी बताया- ‘उसने (अदिति) वजन बढ़ाने के काम को इतनी गंभीरता से लिया कि वह शूटिंग के दौरान हमारा सारा खाना खा जाती थी.’
प्रकाश झा ने की बॉबी देओल की तारीफ
इस दौरान प्रकाश झा ने बॉबी देओल की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘मैंने हमेशा बॉबी पर भरोसा किया. वो एक बेहतरीन एक्टर हैं. इस किरदार के लिए, मैं ऐसा चेहरा चाहता था जिसे हर कोई पसंद करे. इसलिए मैंने बॉबी को बुलाया. उन्हें सलाम है, उन्होंने किरदार पर इतनी मेहनत की.’
ये भी पढ़ें: Dabba Cartel Screening: सिल्क साड़ी और आंखों पर चश्मा पहन पहुंचीं रेखा, दोस्त शबाना आजमी संग दिए पोज, देखें फोटोज