Thursday Upay: गुरुवार विशेष: 27 मार्च 2025 को ये 5 उपाय करने से किस्मत चमकेगी!

Life Style

Thursday Upay: गुरुवार यानी देवताओं के गुरु बृहस्पति का वार. इसके अलावा ये दिन श्रीहरि को भी बेहद प्रिय है. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग गुरुवार का व्रत कर पूजन करते हैं उन्हें जीवन में सुख, सौभाग्य और सफलता स्वंय खींचे चले आते हैं.

वैवाहिक जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है. जिन जातकों की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है उन्हें गुरुवार को कुछ विशेष उपाय जरुर करना चाहिए, इससे नौकरी, व्यापार, विवाह आदि की समस्याएं दूर होती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार 27 मार्च को गुरुवार के दिन कौन से उपाय करें यहां देखें.

गुरुवार के उपाय

गुरु दोष – कुंडली में यदि गुरु से संबंधित कोई भी दोष मौजूद हो तो उसे दूर करने के लिए गुरुवार के दिन स्नान करने के पानी में चुटकी भर हल्दी डाल दें और फिर उस से स्नान करें.

विवाह के लिए – गुरुवार का व्रत रखकर केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें. कैले के पेड़ में 7 बार मौली लपेटें. कहते हैं ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है. साथ ही अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में चल रहा तनाव दूर होता है. पहले जैसा प्रेम रिश्तों में बढ़ने लगाता है.

नौकरी में तरक्की – गुरुवार की शाम केले के पेड़ में घी का दीपक लगाकर ॐ बृं बृहस्पतये नम: मंत्र का 11 बार जाप करें और नौकरी में आ रही परेशानी दूर करने और तरक्की की प्राप्ति के लिए कामना करें. मान्यता है इससे लाभ मिलता है.

सुख-समृद्धि – गुरुवार के दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा सा गुड़ घर के मुख्य द्वार पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से भी जीवन में सुख समृद्धि  का आगमन होता है.

शत्रु बाधा – गुरुवार के दिन एक छोटा-सा पीले रंग का कपड़ा लें और एक कटोरी में पानी की मदद से थोड़ी-सी हल्दी के पेस्ट बनाकर, उससे कपड़े पर अपने शत्रु का नाम लिखें और उस कपड़े को श्री विष्णु के मंदिर में उनके चरणों में रख दें. अब इस कपड़े को अगले दिन जल में प्रवाहित कर दें. कहते हैं इससे शत्रु काम में बाधा नहीं बनता.

संतान प्राप्ति – संतान सुख के लिए गुरुवार को पीली चीजों का दान जैसे आम, केला, चना दाल, केसर का दान करें. कहते हैं इससे श्रीहरि की कृपा बरसती है और जल्द ही सूनी गोद भरने के रास्ते खुलते हैं.

April Vrat Tyohar 2025: अप्रैल 2025 के व्रत त्योहार की लिस्ट, हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया कब जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

SHARE NOW