पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, नहीं चुकाया कर्ज; इस बड़े टूर्नामेंट से हो गया बाहर

Sports

​[[{“value”:”

Pakistan not invited for Azlan Shah Cup 2025: अपनी आर्थिक स्थिति और बढ़ते कर्ज के कारण पाकिस्तान देश को हमेशा दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ता है. पाकिस्तान पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है, पिछले साल कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान पर 271.2 बिलियन डॉलर का कर्ज हो चुका है. अब पाकिस्तान से एक और ऐसी ही खबर आई है, जिससे दुनिया के सामने उसकी एक बार फिर बेइज्जती हो रही है.  मलेशियाई हॉकी महासंघ ने बकाया कर्ज के कारण इस साल होने वाले अजलन शाह कप के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया है. 

पाकिस्तान हॉकी टीम पिछले साल हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचा था, जहां वह हार गया था. पिछले साल की उपविजेता टीम को इस बार बकाया कर्ज के कारण टूर्नामेंट से बुलावा ही नहीं आया. 

पाकिस्तान हॉकी महासंघ के एक सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि, “पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक पूर्व अधिकारी ने अजलन शाह कप के पिछले सीजन के दौरान कुछ गलत फैसले लिए थे, जिससे पीएचएफ एमएचएफ (मलेशियाई हॉकी महासंघ) के कर्ज में डूब गया.”

मलेशियाई संघ के आयोजक इससे खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को आगामी टूर्नामेंट के लिए बुलावा ही नहीं भेजा.

सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के अधिकारी एमएचएफ के साथ इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये मामला सुलझा लिया जाएगा और इस हफ्ते के अंत में उन्हें भी आमंत्रण मिल जाएगा. 

“}]]  

SHARE NOW