Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: रमजान का 27वां रोजा, देखें अपने शहर के सहरी-इफ्तार का समय

Life Style

Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: धीरे-धीरे गुजरते रोजे के साथ अलविदा रमजान की घड़ी भी नजदीक आ रही है. 28 मार्च 2025 को माह-ए-रमजान का सत्ताईसवां रोजा रखा जाएगा. 27वें रोजे का वैसे तो जहन्नुम की आग से बचाने वाले तीसरे कालखंड या अशरे में खास महत्व है. इसी के साथ सत्ताईसवां रोजा रोजेदारों को दोहरे सवाब (पुण्यफल) का हकदार भी बना देता है.

इस साल 27वें रोजे के दिन ही रमजान महीने का आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमा भी रहेगा. इस दिन रोजेदार रोजा रखने के साथ ही खास नमाज भी अदा करते हैं. कहा जाता है कि कुरआने पाक में सूरह जुमा नाजिल की गई. 27वां रोजा और अलविदा जुमा दोनों ही माह-ए-रमजान की रुखसत का पैगाम है, जोकि रमजान की विदाई का अहसास दिलाता है. लेकिन 27वें रोजे के दिन रोजा रखने और जुमा की नमाज अदा कर रोजेदार दोगुने सवाब का हकदार भी बन जाता है.

बीते 26 रोजे की तरह रोजा मुकम्मल होने के लिए रोजेदार सही समय पर सहरी और इफ्तार जरूर करें. क्योंकि रोजा तभी पूरा माना जाता है, जब सही समय पर सहरी और इफ्तार किया. इसलिए रोजेदार सही समय पर सहरी और इफ्तार जरूर करें. लेकिन रमजान के अलग-अलग दिनों में शहरों के अनुसार सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनट का अंतर होता है.

ऐसे में जान लें कि 28 मार्च को दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना समेत अन्य शहरों में सहरी-इफ्तार का समय क्या रहने वाला है. आप अपने शहर के अनुसार सहरी इफ्तार का समय यहां देख सकते हैं और रोजा खोलने और रखने की तैयारी कर सकते हैं. (Ramadan 2025 City wise Sehri-Iftar Timings)-

रमजान 28 मार्च 2025 सहरी-इफ्तार समय (Ramadan 2025 Sehri-Iftar Timing 28 March in India)

शहर का नाम (City Name)
सहरी का समय (Sehri Time)
इफ्तार का समय (Iftar Time)

दिल्ली (Delhi)
सुबह 04:56
शाम 06:39

मुंबई (Mumbai)
बह 05:22
शाम 06:52

हैदराबाद (Hyderabad)  
सुबह 05:05
शाम 06:42

कानपुर (Kanpur)
सुबह 04:46
शाम 06:26

लखनऊ (Lucknow) 
सुबह 04:43
शाम 06:23

कोलकाता (Kolkata)
सुबह 04:17
शाम 05:51

मेरठ (Meerut)
सुबह 04:53
 शाम 06:38

नोएडा (Noida)
सुबह 04:55
शाम 06:39

जयपुर (Jaipur)
सुबह 05:03
शाम 06:46

बेंगलुरु (Bengaluru)
सुबह 05:07
शाम 06:35

अहमदाबाद (Ahmedabad)
सुबह 05:20
शाम 06:55

पटना (Patna)
सुबह 04:27
शाम 06:06

रांची (Ranchi)
सुबह 04:29
शाम 06:07

चेन्नई (Chennai)
सुबह 04:57
शाम 06:21

ये भी पढ़ें: Laylatul Qadr 2025: आज है रमजान की वो रात जब नाजिल हुई थी कुरान की पहली आयत, जानें लैलतुल कद्र के बारे में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW