BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. लाखों छात्र इस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यह परिणाम उनके आगे की शिक्षा की दिशा तय करेगा.
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. हालांकि, हर साल की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक आ सकता है, जिससे साइट क्रैश होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बोर्ड ने रिजल्ट देखने के लिए SMS का विकल्प भी दिया है.
SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
अगर वेबसाइट काम नहीं कर रही है, तो छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर और इसे 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ ही देर में बिहार बोर्ड की ओर से आपके मोबाइल पर रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा.
शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा जारी किया जाएगा. इस मौके पर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर भी मौजूद रहेंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत, ग्रेस मार्क्स पॉलिसी और कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां भी साझा की जाएंगी.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी. इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा थी. परीक्षा में 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?