भारतीय सिनेमा में ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. लेकिन अभिनेता की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनका जन्म ब्रिटिश भारत के एबटाबाद में एक पंजाबी हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ था.
मनोज कुमार केवल 10 वर्ष के थे जब भारत विभाजन के दौरान उनका परिवार दिल्ली आ बसा. उन्होंने उस कठिन दौर में उन्होंने संघर्षों को बहुत करीब से देखा. लेकिन इस सब के बावजूद उनके अंदर कुछ कर गुजरने का हौसला था. आइए जानते हैं उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई लिखाई की थी.
यह भी पढ़ें:
यहां से की पढ़ाई
एक्टर मनोज कुमार ने दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया. इसके बाद मनोज कुमार न सिर्फ एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक देशभक्त फिल्मकार के रूप में भी मशहूर हुए. उन्होंने यहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
ये था असली नाम
रिपोर्ट्स बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें दिलीप कुमार, अशोक कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय ने उन्हें प्रभावित किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका असली नाम है हरिकृष्ण गिरि गोस्वामी था लेकिन दिलीप कुमार की फिल्म शबनम में उनके किरदार ‘मनोज’ से वह इतना प्रभावित हुए कि खुद का नाम ही मनोज कुमार रख लिया. उनके द्वारा निभाए गए देशभक्ति से भरे किरदारों ने उन्हें ‘भारत कुमार’ की उपाधि दिलाई.
यह भी पढ़ें: इस देश से MBBS किया तो नौकरी पक्की, पहली जॉब में ही मिलता है इतना पैकेज