हार्ट अटैक आने से पहले इन हिस्सों में होता है दर्द, कुछ दिन पहले ही नजर आने लगते हैं ये लक्षण

Life Style

Symptoms Before Heart Attack : हार्ट अटैक अचानक नहीं आता है, बल्कि हमारे शरीर में इसके लक्षण कई दिनों और घंटों पहले दिखाई देने लगते हैं. लेकिन अधिकतर लोग इसे मामूली सा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. अगर समय पर इन लक्षणों को पहचानकर इलाज कराया जाए, तो स्थिति की गंभीरता को कम किया जा सकता है. हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के कई हिस्सों में अलग-अलग संकेत दिखता है, जिसमें कुछ हिस्सों में दर्द होना शामिल है. आइए जानते हैं हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में किन हिस्सों में दर्द ( Heart Attack Pain Area ) होता है?

सीने में दर्द या जकड़न 

हार्ट अटैक आने से पहले मरीजों को सीने में दर्द और जकड़न महसूस होती है, यह हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण है. इस स्थिति में मरीजों को सीने के बीचों-बीच भारीपन, जलन, दबाव या कसाव जैसा महसूस होता है.

बाएं हाथ में दर्द

कुछ मरीजों को हार्ट अटैक आने से पहले बाएं हाथ की ओर दर्द होता है, जो बांह और कंधे तक फैलता है. वहीं, कभी-कभी यह दर्द गर्दन, जबड़े या पीठ तक भी पहुंच जाता है. अगर आपको ऐसे संकेत दिख रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें. 

ये भी पढ़ें – मुंह में उंगली डालने पर बच्चे को रोक देते हैं आप, जानें इससे उनको कितना होता है फायदा?

गर्दन और जबड़ें में दर्द

हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले मरीजों को गर्दन और जबड़ों के आसपास दर्द होता है. मुख्य रूप से यह लक्षण महिलाओं और बुजुर्गों में हार्ट अटैक से पहले दिखाई देता है. इस स्थिति में गर्दन के पास सामान्य खिंचाव जैसा भी महसूस हो सकता है. 

पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द 

अचानक पीठ के ऊपरी हिस्से में जलन या चुभन जैसा दर्द होना हार्ट अटैक आने का संकेत हो सकता है.  यह लक्षण अक्सर महिलाओं में देखा जाता है. अगर आपको ऐसे लक्षण दिखते हैं, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें. 

पेट में दर्द और गैस जैसी उलझन होना

हार्ट अटैक से पहले कुछ लोगों को उल्टी जैसा मन, पेट में भारीपन, जलन या गैस जैसा महसूस होता है. पेट में होने वाली इन परेशानी को अक्सर लोग एसिडिटी समझकर अनदेखा कर देते हैं. अगर आपको ऐसे लक्षण दिखे, तो फौरन डॉक्टर की मदद लें. 

ये भी पढ़ें – किन लोगों को नहीं पीना चाहिए धनिया का पानी, क्या हो सकती है दिक्कत?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

SHARE NOW