टैरिफ पर ब्रेक लगा ट्रंप ने दोस्त को पहुंचाया बड़ा फायदा, जानें मस्क से जुकरबर्ग तक कितनी बढ़ी एक दिन में संपत्ति

Business

Musk To Zuckerberg Wealth: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ पर 90 दिनों के ब्रेक के एलान के साथ ही यूएस स्टॉक मार्केट झूम उठा. इसके साथ ही, दुनिया के अमीरों की संपत्ति में बुधवार को करीब 304 बिलियन डॉलर का भारी इजाफा हो गया, जो ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स हिस्ट्री में एक दिन में रिकॉर्ड इजाफा है. ऐसा हफ्ते भर के भारी नुकसान के बाद मेटा और टेस्ला के शेयर में करीब 10% की उछाल के चलते संभव हो हुआ है. 

बुधवार को S&P में 9.52% की उछाल के बाद ये 5,456.90 पर पहुंच गया, जो 2008 के बाद एक दिन की रिकॉर्ड बढ़त है. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 7.87% के साथ 2.962.86 प्वाइंट चढ़ा, जबकि   Nasdaq Composite का शेयर 12.16% ऊपर चढ़ा.

पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ के एलान के बाद शेयर मार्केट में गिरावट के बाद ये उछाल देखने को मिला. हालांकि, ये नुकसान की भरपाई वाला दिन रहा, जिसने मार्च 2022 में अरबपतियों की संपत्ति में 233 बिलियन डॉलर के इजाफा एक दिन के उस रिकॉर्ड को तोड़ा है.

मस्क की संपत्ति में 36 बिलियन डॉलर का इजाफा

ट्रंप के टैरिफ ब्रेक से सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक को मिली है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ईवी मेकर के स्टॉक में 23% की उछाल के बाद दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की संपत्ति में 36 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि, मार्क जुकरबर्ग को 26 बिलियन डॉलर का फायदा हुआ है.

इसके बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाला है Nvidia Corp. के जेनसेन हुआंग, जिनकी संपत्ति में 15.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. चिप निर्माता के शेयर में करीब 19% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, अगर प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा फायदा Carvana Co. के सीईओ Ernest Garcia III को हुआ है, जिनकी संपत्ति में 25% का उछाल आया है. 

एप्पल के स्टॉक में 15% और वॉलमार्ट के शेयर में 9.6% ऊपर गया. जैसे ही ट्रंप ने अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर टैरिफ पर ब्रेक लगाने का एलान किया, डॉऊ 350 प्वाइंट ऊपर चला गया, जो दिन की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी.  

ये भी पढ़ें: टैरिफ पर ब्रेक से एशियाई बाजार हुआ गुलजार, 24 साल में पहली बार Nasdaq में रिकॉर्ड उछाल

SHARE NOW