[[{“value”:”
IPL 2025 Points Table After Lucknow Victory: आईपीएल 2025 का 26वां मैच शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ. जहां लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद लखनऊ प्वाइंट्स टेबल पर 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं गुजरात हारने के बाद पहले स्थान से दूसरे पायदान पर आ गई है.
लखनऊ की यह 6 मैचों में चौथी जीत है. इस मैच से पहले लखनऊ छठे स्थान पर थी. गुजरात टाइटंस इस मैच से पहले टॉप पर थी. हारने के बाद उनका रन रेट कम हो गया. जिसकी वजह से वह दूसरे स्थान पर आ गए. वहीं गुजरात की हार से दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ है. वो अब प्वाइंट्स टेबल पर 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं.
लखनऊ की जीत के बाद कुछ ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
दिल्ली, गुजरात और लखनऊ 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं 6 अंक के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर हैं. राजस्थान रॉयल्स चार अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं. जबकि दो अंक के साथ मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर हैं.
निकोलस पूरन की एक और जबरदस्त पारी
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 181 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते समय निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली. पूरन का इस सीजन में यह चौथा अर्द्धशतक था. पूरन ने इस पारी में 7 छक्के और एक चौका लगाया. जिसकी बदौलत लखनऊ ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. लखनऊ के लिए एडन मार्करम ने भी 31 गेंदों में 58 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें-
WATCH: रिपोर्टर ने पूछा सवाल; बाबर आजम की बोलती हो गई बंद, फिर शाहीन अफरीदी ने किया बचाव
“}]]