Jaat Box Office Collection: ‘जाट’ ने दी ‘छावा’ को मात, पहले संडे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हुआ इतने प्रतिशत का इजाफा!

Bollywood

Jaat Box Office Collection: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई तो पहले दिन सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये कमाए. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की इस फिल्म की इस ओपनिंग को अच्छा माना गया क्योंकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक, लगभग इतनी ही ओपनिंग की उम्मीद लगाई गई थी.

हालांकि, दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ कमाई के बाद तीसरे और चौथे दिन फिल्म की कमाई में बढ़िया इजाफा देखने को मिला. तीसरे दिन तो फिल्म की कमाई 9.75 करोड़ रुपये हो गई और अब चौथे दिन ये कमाई 15 करोड़ पहुंच चुकी है.

जाट ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

जाट ने न सिर्फ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में अपनी जगह (छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद चौथी फिल्म) बनाई बल्कि ये फिल्म इस साल रिलीज हुई 13 बॉलीवुड फिल्मों में से 10 का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर चुकी है. हालांकि, इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले रविवार के कलेक्शन में एक और रिकॉर्ड बना दिया है और छावा को पीछे कर दिया है.

जाट ने दी छावा को ऐसे मात

हमने जाट के ओपनिंग डे कलेक्शन और छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ इन फिल्मों के पहले रविवार के कलेक्शन की तुलना की और उनमें कितने प्रतिशत का उछाल आया ये जानने की कोशिश की. जाट इस मामले में बाजी मारती नजर आई. यहां जानते हैं कैसे

छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये और पहले रविवार के दिन 48.5 करोड़ रुपये कमाए. अगर इन दोनों दिनों में कमाई के प्रतिशत में उछाल देखें तो छावा के कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले रविवार को 56.45% का इजाफा हुआ.
अब जाट की पहले दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये 9.5 करोड़ रुपये रही. वहीं रविवार को ये कमाई बढ़कर 15 करोड़ (ये आंकड़ा अभी बदल सकता है) हो गई. यानी फिल्म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 57.89% का इजाफा हुआ है.
साफ है कि विक्की कौशल की छावा को सनी देओल की जाट के मुकाबले पहले रविवार को लगभग 1 प्रतिशत कम उछाल मिली.

जाट के बारे में

मैथ्री मूवी मेकर्स यानी पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले प्रोडक्शन हाउस ने जाट को 100 करोड़ रुपये में बनाया है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. उनके अलावा, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी फिल्म में अहम किरदारों में हैं. जगपति बाबू, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और राम्या कृष्णन ने फिल्म में काम किया है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

(नोट- यहां बताए गए बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.)

SHARE NOW