Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के रूप में राष्ट्रीय अवकाश होता है. पूरे भारत में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी रहती है, खासतौर पर- तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में इस दिन उनके सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और जूलुस निकाले जाते हैं.
केन्द्र सरकार के मुताबिक, अंबेडकर जयंती नेशनल होली डे होने की वजह से सरकारी और प्राइवेट दोनों में कई तरह की सेवाएं और संस्थान इस दिन बंद रहेंगे. इस दिन ज्यादातर राज्यों में पब्लिक और प्राइवेट बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही, पोस्ट ऑफिस राज्य और केन्द्र संचालित सेवाएं, कोर्ट, पीएसयू, स्कूल और शेयर बाजारों में छुट्टी रहेगी.
पटना से अहमदाबाद बैंक बंद
आरबीआई के होली डे कैलेंडर के मुताबिक, बैंक जिन जगहों पर बंद रहेंगे वो है- अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजवाल, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पंजी, पटना, श्रीनगर और तिरुवनंदपुरम.
हालांकि, अंबेडकर जयंती 2025 के मौके पर मध्य प्रदेश, नगालैंड, नई दिल्ली, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी. हालांकि, फिजिकल तौर पर बैंक भले ही अंबेडकर जयंती के दिन बंद है लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे- इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग पूरी तरह से काम करेगा. इसके अलावा, ज्यादातर हिस्सों में प्राइवेट बिजनेस, रिटेल आउटलेट्स और अन्य जरूर सामानों की सेवाएं जारी रहेंगी.
अप्रैल के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ सार्वजनिक अवकाश को मिलाकर कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसलिए कस्टमर्स को ये सलाह दी जाती है कि बैंकिंग सेवाओं में किसी तरह के परेशानियों से बचने के लिए पहले से जरूर जानकारी रख लें.
कौन हैं अंबेडकर?
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. वे तत्कालानी प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट में देश के पहले लॉ एंड जस्टिस मिनिस्टर थे. उन्होंने भारत के संविधान के मसौदे को बनाने वाली कमेटी की अध्यक्षता भी की थी. इस साल समाज सुधारक और राजनेता डॉक्टर अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती मनाई जा रही है. इसलिए, संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए राज्यों में छुट्टी रखी गई है.