FSSAI में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Education

 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 तय की गई है. जरूरी बात यह है कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ फॉर्म की हार्ड कॉपी भी संबंधित पते पर भेजनी होगी.

FSSAI इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 33 पदों को भरने जा रहा है. इनमें डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, मैनेजर, असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी, सीनियर प्राइवेट सचिव, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं.

ये है रिक्ति विवरण

डायरेक्टर – 2 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर – 3 पद
सीनियर मैनेजर – 2 पद
मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 1 पद
प्रशासनिक अधिकारी – 10 पद
सीनियर प्राइवेट सचिव – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट – 6 पद

पात्रता मानदंड

डायरेक्टर जैसे उच्च पदों के लिए केंद्र/राज्य सरकार या यूनिवर्सिटी में संबंधित अनुभव जरूरी है. साथ ही प्रशासन, वित्त, मानव संसाधन या सतर्कता विभाग में न्यूनतम 15 वर्षों का अनुभव भी मांगा गया है. वहीं असिस्टेंट पद के लिए कम से कम 10 साल का अनुभव या संबंधित क्षेत्र में 3 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी मिलेगी. चयनित कैंडिडेट्स को 1,23,100 से लेकर 2,15,900 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार fssai.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी संबंधित दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के साथ “सहायक निदेशक, भर्ती प्रकोष्ठ, एफएसएसएआई मुख्यालय, 312, तृतीय तल, एफडीए भवन, कोटला रोड, नई दिल्ली” पते पर 15 मई 2025 तक पहुंच जानी चाहिए.

जरूरी सलाह

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ लें और सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गलती आपकी उम्मीदवारी को रद्द कर सकती है. कैंडिडेट्स तय डेट के अंदर आवेदन कर लें. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-

पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?  

 

SHARE NOW