Jobs in BCCI: भारत की क्रिकेट टीम में कैसे मिलती है नौकरी, जानें कहां निकलती है वैकेंसी

Education

हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जुनून है. लाखों युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया के साथ जुड़ने का एक और तरीका भी है? अगर आप फिटनेस, फिजियोथेरेपी या स्पोर्ट्स साइंस जैसे फील्ड के एक्सपर्ट्स हैं तो आपके पास टीम से जुड़ने का मौका रहता है.

हाल ही में देश की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का  वो भी कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के पद पर वैकेंसी निकली है. इसी तरह अन्य पदों पर भी भर्ती निकाली जाती रहती है. आइए जानते हैं डिटेल्स…  
फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए दो महत्वपूर्ण पदों पर वैकेंसी निकाली है हेड फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच. इन पदों के लिए BCCI ने योग्यता और अनुभव के मानक भी जारी किए हैं, ताकि योग्य और अनुभवी उम्मीदवार ही आवेदन करें.

हेड फिजियोथेरेपिस्ट के लिए योग्यता

स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी/मस्कुलोस्केलेटल फिजियो/स्पोर्ट्स रिहैबिलिटेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी
10 साल का अनुभव
किसी टीम या खिलाड़ी के साथ कार्य अनुभव
चोट से उबरने और फिटनेस रिकवरी की जिम्मेदारी

स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी

वॉर्मअप से लेकर ट्रेनिंग सेशन की प्लानिंग
पर्सनलाइज्ड फिटनेस प्रोग्राम तैयार करना
7 साल का अनुभव जरूरी
किसी प्रोफेशनल खिलाड़ी या टीम के साथ काम करने का अनुभव आवश्यक

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मिलेगा काम करने का मौका

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु स्थित BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में काम करने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि ये सिर्फ एक नौकरी नहीं होगी, बल्कि खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होगी.

यह भी पढ़ें: 

Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स

कहां निकलती हैं भर्तियां?

BCCI की तरफ से निकाली जाने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bcci.tv पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां आपको न्यूज सेक्शन में जाकर भर्ती से जुड़ी जानकारी मिलेगी. जहां गूगल फॉर्म दिया होगा. आपको इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: 

Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में भर्ती का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR और MR के लिए आवेदन शुरू

SHARE NOW