Dipika Kakkar Ibrahim Kashmir Trip: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम हैप्पी स्पेस में हैं. वो पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान संग कश्मीर ट्रिप पर हैं. उन्होंने यूट्यूब पर इस ट्रिप की झलक शेयर की है. दीपिका की इस ट्रिप में उनके पति और बेटे के अलावा मौसी सास के बेटे रेहान भी साथ हैं.
दीपिका की कश्मीर ट्रिप
दीपिका ने इस ट्रिप की शुरुआत ट्रेन से की. वो मुंबई से ट्रेन में दिल्ली पहुंचीं. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्हें कैब नहीं मिली तो उन्होंने ऑटो राइड ली. दीपिका ने बताया कि ये उनके बेटे रुहान की पहली ऑटो राइड है. रुहान और दीपिका ने ऑटो में खूब मजे किए. इसके बाद वो दिल्ली में एक रात रुकी. यहां उन्होंने इंडिया गेट देखा. सीपी में फैमिली संग मस्ती की.
दिल्ली से श्रीनगर पहुंचीं दीपिका
एक रात दिल्ली में गुजारने के बाद वो फ्लाइट से श्रीनगर पहुंचीं. यहां उन्होंने श्रीनगर की गलियों में घूमा. दीपिका और शोएब ने श्रीनगर में एक रात गुजारी. इसके बाद वो लोग सोनमर्ग निकल गए. शोएब और दीपिका की इस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो क्लिप वायरल हैं.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने बेटे रुहान की परवरिश में लगी हैं. उन्होंने डेली सोप्स से भी ब्रेक लिया हुआ है. वो पूरा समय रुहान को दे रही हैं. पिछली बार उन्हें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा गया था. इस दौरान उन्होंने शानदार परफॉर्म किया था. लेकिन दीपिका को शोल्डर में इंजरी की वजह से उन्हें ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. फिलहाल दीपिका ने कोई शो शाइन नहीं किया है. वो यूट्यूब पर व्लॉगिंग करती हैं.
वहीं शोएब इब्राहिम भी इन दिनों किसी डेली सोप्स में नहीं दिख रहे हैं. वो भी यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को इवेंट में देख बहुत खुश हुईं काजोल, जाकर लगा लिया गए, फैंस बोले- क्या दोस्ती है