अमेरिका से बात करने के लिए तैयार हुआ चीन, लेकिन ट्रंप की सरकार के आगे रख दी ये बड़ी शर्तें

Business

Trump Tariff: चीन द्विपक्षीय व्यापार पर अमेरिका से बात करने के लिए तैयार हो गया है, लेकिन उसने कुछ शर्त भी रखी है. एक चीनी सरकारी अधिकारी के हवाले से ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसमें पहली शर्त यह है कि चीन के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाया जाए, अमेरिका अपनी नीतियों में स्थिरता बनाए रखे, रोज नियम बदल न जाए. चीन यह भी चाहता है कि अमेरिकी प्रतिबंधों और ताइवान से जुड़ी उसकी चिंताओं पर भी ध्यान दिया जाए. 

चीन की जवाबी कार्रवाई से खफा अमेरिका

चीन के अमेरिकी सामानों पर 125 परसेंट टैरिफ लगाए जाने और चीनी एयरलाइंस पर बोइंग एयरक्राफ्ट खरीदने पर रोक लगाने के फैसले से तिलमिलाई ट्रंप की सरकार ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 245 परसेंट कर दिया. इसका जवाब देते हुए चीन ने कहा था कि वह लड़ने से नहीं डरता. चीन ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका इस मसले को सुलझाना चाहता है, तो उसे समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ के आधार पर बात करनी होगी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, अगर अमेरिका वाकई में इस मुद्दे को सुलझाना चाहता है, तो उसे धमकी देना बंद करना चाहिए और समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ के आधार पर चीन से बात करनी चाहिए. 

चीन की ये है डिमांड

अमेरिकी कैबिनेट सदस्यों द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर रोक लगाई जाए. 
व्यापार मामलों पर अमेरिका एक समान रुख अपनाए. 
अमेरिकी प्रतिबंधों और ताइवान पर अमेरिकी नीति के बारे में चीन की चिंताओं का भी समाधान किया जाए.
ट्रंप से स्पष्ट समर्थन प्राप्त एक प्रमुख वार्ताकार की नियुक्ति की जाए – ऐसा व्यक्ति जो एक ऐसा समझौता तैयार करने में सक्षम हो,  जिस पर ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग दोनों ही औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर सकें. 

ये भी पढ़ें:

अमेरिका को जवाब देना चीन पर पड़ी भारी, अब भड़की ट्रंप की सरकार ने दागी 245 परसेंट वाली टैरिफ की कमान

SHARE NOW