ऑस्ट्रेलिया में इस कंगारू क्रिकेटर की बेटी के साथ हॉलिडे एन्जॉय करती सारा तेंदुलकर, फोटो वायरल

Sports

​[[{“value”:”

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया घूमने गई, जहां की तस्वीरें उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की. वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन (Grace Hayden) के साथ घूमती हुई नजर आईं, दोनों एक लॉन्ग ड्राइव पर भी गए. ग्रेस के आलावा भी सारा के ऑस्ट्रेलिया में कई दोस्त हैं.

खबर है कि सारा तेंदुलकर मार्च में ऑस्ट्रेलिया घूमने गई थी. यहां उन्होंने हेलीकाप्टर राइड भी ली, जिसकी वीडियो सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की हैं. इसके आलावा वह ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में घूमने गई. शेयर की गई फोटोज में एक फोटो में ग्रेस हेडन भी नजर आ रही हैं.

सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन ने एक दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं, क्रिकेट मैदान पर राइवलरी रही लेकिन मैदान के बाहर दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. यही दोस्ती उनके बच्चों में भी नजर आ रही है. सारा और ग्रेस भी छोटी उम्र से एक दूसरे को जानती हैं. सारा तेंदुलकर 27 साल की हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रेस हेडन उनसे 5 साल छोटी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां अंजलि तेंदुलकर के साथ असम और मेघालय में छुट्टियां मनाने गई थीं. इस दौरान वह काजीरंगा नेशनल पार्क भी गई. उन्होंने अपने पिता और उनके फाउंडेशन के साथ साझा पोस्ट में लिखा, “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, गेट्स फाउंडेशन और मेघालय सरकार के साथ मिलकर बच्चों के लिए एक स्वस्थ भविष्य का समर्थन करने के लिए काम करने की दिशा में यह आगे की ओर एक कदम है.”

सारा तेंदुलकर के बारे में

सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था. मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. सारा तेंदुलकर मॉडलिंग भी करती हैं, अभी खबर है कि वह बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकती है हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

“}]]  

SHARE NOW