ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उसकी सहयोगी कंपनी NIIT Institute of Finance Banking and Insurance Training Limited (NIIT-IFBI) में अपनी पूरी 18.8 परसेंट हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है.
बिक्री से बैंक को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
यह सौदा ICICI ग्रुप के बाहर की एक दूसरी लिस्टेड कंपनी के साथ किया जाएगा. लेन-देन के इस प्रक्रिया की 30 सितंबर, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. NIIT-IFBI एक बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रोफेश्नल ट्रेनिंग देने वाली एक संस्था है, जिसका वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेश्नल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपये रहा. 31 मार्च, 2024 तक कंपनी का टोटल नेट वर्थ 21.93 करोड़ रुपये था.
आईसीआईसीआई बैंक को इस बिक्री से 4.7 करोड़ से लेकर 6.58 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है. शेयरों का खरीदार ग्लोबल टैलेंट डेवलपमेंट कंपनी NIIT है. यानी कि बिक्री के बाद इस इकाई पर NIIT लिमिटेड का मालिकाना हक होगा. बता दें कि NIIT लिमिटेड आईसीआईसीआई बैंक के प्रमोटर या समूह कंपनियों से संबद्ध नहीं है.
मार्च तिमाही में बैंक का शानदार प्रदर्शन
बैंक ने NIIT-IFBI में अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान एक ऐसे समय में किया जब मार्च तिमाही में बैंक ने दमदार परफॉर्मेंस की घोषणा की. बैंक ने शनिवार को बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15.7 परसेंट की उछाल के साथ 13,502 करोड़ रुपये रहा. स्टैंडअलोन बेसिस पर, जनवरी-मार्च तिमाही के लिए देश के इस दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का नेट प्रॉफिट 12,630 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 10,708 करोड़ से 18 परसेंट ज्यादा है.
इंटरेस्ट से बैंक की कमाई 11 परसेंट बढ़कर 21,193 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 19,093 करोड़ रुपये थी. ट्रेजरी को छोड़कर बैंक का नॉन-इंटरेस्ट इनकम 18.4 परसेंट बढ़कर 7,021 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, ग्रॉस NPA रेश्यो भी सुधरकर 1.67 परसेंट रह गया, जो दिसंबर में 1.96 परसेंट था. चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन के बाद बैंक के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें: