Stock Market Updates: बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती की वजह से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली है. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स तीन सौ अंक ऊपर चढ़कर 78,903.09 पर खुला और फिर इसमें शानदार उछाल देखने को मिली. सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत यानी 472 अंक चढ़कर 79,025.56 पर था. इसी तरह से एनएसई 50 में भी इसी तरह की तेजी दिखी. सुबह करीब सवा नौ बजे 0.40 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 23,969.40 पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में उछाल
सबसे ज्यादा फायदे में बीएसई पर आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, महिन्द्र एंड महिन्द्र, सन फार्मा और इंडसंड बैंक रहा. इन्फोसिस, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती से बाजार को पूरा समर्थन मिल रहा है. इससे पहले, गुरुवार को स्टॉक मार्केट दो दिनों की तेजी के बाद कमजोर शुरुआत के साथ कारोबार किया. सेंसेक्स में करीब 320 अंक की गिरावट आयी तो वहीं निफ्टी गिरकर 23350 के नीचे चला गया. मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 181.39 प्वाइंट यानी 0.24 % की नीचे चला गया और ये 76862.90 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी करीब 100 अंक टूटकर 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में करीब 8,500 करोड़ रुपये डाले. इस महीने की शुरुआत में FPI ने घरेलू बाजार में बिकवाली की थी. इसके बाद ग्लोबल ट्रेड के मोर्चे पर कुछ राहत की उम्मीद और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक,, कम कारोबारी सत्रों वाले 18 अप्रैल को खत्म हुआ हफ्ते के दौरान FPI ने शेयरों में शुद्ध रूप से 8,472 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसमें 15 अप्रैल को 2,352 करोड़ रुपये की निकासी भी शामिल है.
FPI की होने लगी वापसी!
हालांकि, इसके अगले दो सत्रों में उन्होंने 10,824 करोड़ रुपये का इन्वेस्ट किया. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव का कहना है कि FPI गतिविधियों में हालिया तेजी से धारणा में संभावित बदलाव का संकेत मिलता है, लेकिन इस प्रवाह की स्थिरता वैश्विक वृहद आर्थिक स्थिति, अमेरिकी व्यापार नीति में स्थिरता और भारत की घरेलू वृद्धि के परिदृश्य पर निर्भर करेगी.
गौरतलब है कि बीते हफ्ते बाजार में तेजी के चलते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैपिटल कंबाइंड 3.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. इससे निवेशकों की जबरदस्त कमाई हुई है. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार वैल्यू 74,766.36 रुपये बढ़ी. इसके साथ ही, भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 75,210.77 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें: सोना खरीदने का क्या 21 अप्रैल सोमवार को बढ़िया मौका? जानें आज आपके शहर के नए रेट्स