नवरत्न कंपनी रेलटेल को मिला 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर, शेयरों में आ सकता है उछाल

Business

RailTel: पब्लिक सेक्टर के रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से 90.08 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट में तीन परिवहन निगमों: एमटीसी लिमिटेड, चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी-मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सिस्टम के डिजाइन, डेपलपमेंट, सप्लाई, इम्प्लीमेंटेशन, ऑपरेशन और मेनटेनेंस का काम शामिल है. 

क्या होता है ERP?

रेलटेल के इस प्रोजेक्ट के 18 अक्टूबर, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि ERP एक तरह का सॉफ्टवेयर सिस्टम होता है, जो किसी कंपनी को चलाने के लिए सभी जरूरी विभागों और प्रक्रियाओं को एक साथ जोड़ता है जैसे कि फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग, ह्यूमन रिसोर्स, सप्लाई चेन, खरीद और बिक्री. इससे डेटा का फ्लो बना रहता है और कामकाज में भी सुधार देखने को मिलता है. 

मार्च में HPCL से मिला था ऑर्डर

रेलटेल ने यह साफ कह दिया है कि ऑर्डर देने वाली संस्था और उसके प्रोमोटरों के बीच कोई संबंध नहीं है. यानी कि इसे रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन डील नहीं माना जाएगा. इससे पहले मार्च 2025 में रेलटेल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से 25.15 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला था. शुक्रवार (26 अप्रैल) रेलटेल के शेयर 5 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुए. 2025 में अब तक शेयर में 25.69 परसेंट तक की गिरावट आ चुकी है. 

क्या करती है रेलटेल? 

बता दें कि रेलटेल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है, जो रेल मंत्रालय के तहत आता है. 2000 में स्थापित हुई यह इकलौती ऐसी कंपनी है, जिसके पास रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क बिछाने का ‘राइट ऑफ वे’ (Right of Way – RoW) है. यह कंपनी देशव्यापी ब्रॉडबैंड, टेलीकम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया नेटवर्क का संचालन करती है ताकि भारतीय रेलवे के लिए दूरसंचार प्रणाली, ट्रेन नियंत्रण संचालन और इसके सुरक्षा तंत्र का आधुनिकीकरण किया जा सके. 

ये भी पढ़ें: 

आज कितने में बिक रहा है आपके यहां 1 ग्राम सोना? फटाफट चेक करें इन 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट रेट

SHARE NOW