भारतीय IPO बाजार में फिर लौटी रौनक, 1 मेनबोर्ड और 4 SME आईपीओ से गुलजार होगा स्टॉक मार्केट

Business

काफी महीनों की सुस्ती के बाद भारतीय IPO बाजार में फिर से जान आ गई है. इस हफ्ते निवेशकों के लिए उत्साह दोगुना होने वाला है. दरअसल, स्टॉक मार्केट में इस सप्ताह 1 मेनबोर्ड IPO, 4 SME IPOs और 1 लिस्टिंग धमाल मचाने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि आने वाले महीनों में कई और बड़े IPOs आने वाले हैं, जिससे निवेशकों के लिए एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है.

मेनबोर्ड बनाम SME IPOs

अब तक 2025 में 10 मेनबोर्ड IPOs और 59 SME IPOs बाजार में आ चुके हैं. जहां SME सेगमेंट ने IPO बाजार की रफ्तार को बनाए रखा है, वहीं मेनबोर्ड पर थोड़ी सुस्ती रही है. लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि बड़े खिलाड़ी भी जल्द एंट्री करने वाले हैं.

इस हफ्ते का मेनबोर्ड स्टार

इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर है Ather Energy का IPO. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ather Energy का IPO Rs 2,981.06 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू है.

सब्सक्रिप्शन डेट: 28 अप्रैल से 3 मई

प्राइस बैंड: 304 से 321 रुपये प्रति शेयर

फ्रेश इश्यू: 8.18 करोड़ शेयर्स (2,626.30 करोड़ रुपये)

OFS: 1.11 करोड़ शेयर्स (354.76 करोड़ रुपये)

शेयर अलॉटमेंट: 2 मई को तय होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 6 मई को BSE और NSE पर होगी.

Axis Capital, HSBC Securities, JM Financial और Nomura जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक इस IPO को लीड कर रहे हैं, जबकि Link Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है.

SME IPOs भी बढ़ाएंगे बाजार में हलचल

Ather Energy जहां मेनबोर्ड पर फोकस बनाए हुए है, वहीं SME सेगमेंट में भी इस हफ्ते चार IPOs आ रहे हैं.

Iware Supplychain Services IPO

ओपनिंग: 28 अप्रैल से 30 अप्रैल

लिस्टिंग: 6 मई, NSE SME प्लेटफॉर्म पर

इश्यू साइज: 27.13 करोड़ रुपये (28.56 लाख शेयर्स)

प्राइस: फिक्स्ड प्राइस इश्यू

GetFive Advisors इस IPO को मैनेज कर रहा है और Kfin Technologies रजिस्ट्रार है.

Kenrik Industries IPO

ओपनिंग: 29 अप्रैल से 6 मई

प्राइस: 25 रुपये प्रति शेयर

इश्यू साइज: 8.75 करोड़ रुपये (34.98 लाख शेयर्स)

लिस्टिंग: 9 मई, BSE SME प्लेटफॉर्म पर

Turnaround Corporate Advisors मैनेजर है और Skyline Financial Services रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है.

Arunaya Organics IPO

ओपनिंग: 29 अप्रैल से 2 मई

प्राइस बैंड: 55 से 58 रुपये प्रति शेयर

इश्यू साइज: 33.99 करोड़ रुपये

लिस्टिंग: 7 मई, NSE SME प्लेटफॉर्म पर

Unistone Capital इस इश्यू को लीड कर रहा है और Bigshare Services रजिस्ट्रार है.

Wagons Learning IPO

ओपनिंग: 2 मई से 6 मई

प्राइस बैंड: 78 से 82 रुपये प्रति शेयर

इश्यू साइज: 38.38 करोड़ रुपये

लिस्टिंग: 9 मई, BSE SME प्लेटफॉर्म पर

Khandwala Securities लीड मैनेजर है और Cameo Corporate Services रजिस्ट्रार रहेगा.

इस हफ्ते की लिस्टिंग अलर्ट

नए IPOs के अलावा इस हफ्ते एक लिस्टिंग भी देखने को मिलेगी. Tankup Engineers, जिसका सब्सक्रिप्शन 25 अप्रैल को खत्म हुआ था, अब 30 अप्रैल को बाजार में डेब्यू करेगा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: सेना और हथियार छोड़िए…गोल्ड के मामले में पाकिस्तानी सरकार से हजारों गुना आगे हैं भारतीय महिलाएं, तिजोरी में रखा है अरबों का सोना

SHARE NOW