आपके हेलमेट में कितने बैक्टीरिया? डायरेक्ट सिर में लगाने से हो सकती हैं ये बीमारियां

Life Style

Dirty Helmet Health Risks: हेलमेट बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए सेफ्टी की सबसे जरूरी चीज है. इसके बिना राइडिंग नहीं करनी चाहिए. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन जिस हेलमेट को आप पहनकर निकल रहे हैं, वो आपके सिर और त्वचा के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

दरअसल, जब आप भी हर दिन बिना सोचे-समझे अपना हेलमेट सिर पर पहन लेते हैं, तो आप अपने सिर को हजारों बैक्टीरिया और फंगस के हवाले कर रहे होते हैं.एक रिसर्च के अनुसार, रेगुलर यूज होने वाले हेलमेट्स में 10 लाख से ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो सिर की स्किन, बालों और यहां तक कि दिमाग को भी प्रभावित कर सकते हैं. इसके कई बीमारियां हो सकती हैं.

हेलमेट में बैक्टीरिया कैसे पनपते हैं

हेलमेट पहनने से सिर में पसीना होता है और अगर आप हर दिन उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसे साफ नहीं करते, तो हेलमेट की इनर लाइनिंग एकदम नमी और बैक्टीरिया (Helmet Bacteria) का घर बन जाती है. लगातार नमी, धूल और गर्मी के चलते इसमें फंगस और बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं.

यह भी पढ़ें: परेश रावल ने किया खुद की पेशाब पीकर ठीक होने का दावा, जानें ये कितना खतरनाक

हेलमेट डायरेक्ट लगाने से कौन-कौन सी बीमारियां

1. स्कैल्प इंफेक्शन (Scalp Infection)

हेलमेट के अंदर पसीना और धूल जमा हो जाती है. इससे बालों में फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ हो सकता है.

2. फॉलिक्युलाइटिस (Folliculitis)

 यह बालों की जड़ों में सूजन और जलन वाली कंडीशन होती है, जो हेलमेट की गंदगी से हो सकती है.

3. फोड़े-फुंसियां और एक्ने

हेलमेट की लाइनिंग में मौजूद बैक्टीरिया त्वचा पर मुहांसे और पिंपल्स को बढ़ा सकते हैं.

4. हेयरफॉल और गंजापन

गंदे हेलमेट से सिर में जलन होती है, जो बाल झड़ने और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती है.

हेलमेट हाइजीन को लेकर क्या करें

हफ्ते में कम से कम 1 बार हेलमेट की सफाई करें.

इनर लाइनिंग को निकालकर धोएं या धूप में सुखाएं.

हेलमेट पहनने से पहले पतला कॉटन स्कार्फ या कैप पहनें.

दूसरों का हेलमेट न पहनें, खासकर रेंटल या राइडिंग सर्विस का.

बाजार में मिलने वाले एंटी-बैक्टीरियल हेलमेट स्प्रे का इस्तेमाल करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच

SHARE NOW