Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की हिट 2018 क्राइम थ्रिलर की सीक्वल ‘रेड 2’ आज 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है. लग रहा है कि ये फिल्म साल 2025 की एक और बड़ी हिट साबित होगी. इसी के साथ फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज डिटेल्स भी जानने के लिए एक्साइटेड हैं चलिए जानते हैं ‘रेड 2’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी ‘रेड 2’
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के साथ अपनी डिजिटल रिलीज की डील की है. अजय देवगन स्टारर ये क्राइम थ्रिलर कथित तौर पर अपना थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद ऑनलाइन स्ट्रीम होगी. ओटीटी प्ले डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रीमिंग दिग्गज ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं और ओटीटी पर इसका प्रीमियर जून के एंड या जुलाई 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. यानी फिलम स्टैंडर्ड 60 दिन की थिएट्रिकल रिलीज विंडो को फॉलो करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी.
नए कलाकार और किरदार
रेड 2 में अजय देवगन ने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में कमबैक किया है जिसका सामना एक और भ्रष्ट और शक्तिशाली राजनेता से होता है जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है. लेकिन इस बार, चीजें इतनी सरल नहीं हैं-छापे से जल्दी नतीजे नहीं मिलते, और अमय खुद को झूठ और प्रभाव के गहरे और ज़्यादा ख़तरनाक खेल में फंसा हुआ पाता है. फ़िल्म न केवल सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर करने का वादा करती है, बल्कि एक ईमानदार अधिकारी द्वारा सामना की जाने वाली व्यक्तिगत और पेशेवर लड़ाइयों को भी उजागर करती है. फिल्म ने वाणी कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.
राज कुमार गुप्ता ने रेड 2 को किया है निर्देशित
बता दें कि राज कुमार गुप्ता, ने रेड 2 के पहले पार्ट का भी निर्देशन किया था. रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव द्वारा लिखी गई स्टोरी लाइन दर्शकों को एक एंटरटेनिंग कहानी देती है. फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले शीर्ष निर्माता अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, गौरव नंदा, कृष्ण कुमार और प्रज्ञा सिंह द्वारा किया गया है.