[[{“value”:”
IPL Points Table 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 49 मैच खेले जा चुके हैं, बुधवार को हुए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पहली टीम बन गई है, जो आधिकारिक रूप से इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. लगातार दूसरी बार है जब सीएसके प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है.
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में सबसे ऊपर है, उसने 10 में से 7 मैच जीती हैं और 3 हारे हैं. उसका नेट रन रेट +0.521 का है.
पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर पहुंची
बुधवार को सीएसके को हराने के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि उसका एक मैच रद्द हुआ था. 13 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट +0.1999 का है. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है, जिसने 10 में से 6 मैच जीते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई का नेट रन रेट (+0.899) आरसीबी से भी बेहतर है.
चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने 9 में से 6 मैच जीते हैं. उसका नेट रन रेट +0.748 का है. ये चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं लेकिन अभी दिल्ली कैपिटल्स, लखख्नऊ सुपर जायंट्स टॉप 4 के लिए मजबूती से लड़ रही है.
DC, LSG और KKR भी लड़ाई में शामिल
दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में पांचवे नंबर पर है, उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक हैं. हालांकि उसका नेट रन रेट (+0.362) मुंबई और गुजरात से कम है. छठे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसने 10 में से 5 मैच जीते हैं. ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब हर मैच जीतना महत्वपूर्ण है.
केकेआर ने 10 में से 4 मैच जीते हैं, अब अगर वह सभी मैच जीतती है तो उसके 17 अंक हो सकते हैं. अगर एक मैच भी टीम हारी तो उसे अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा, केकेआर तालिका में 7वें स्थान पर है.
RR और SRH के लिए मुश्किल
राजस्थान रॉयल्स ने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, वह तालिका में 8वें नंबर पर है. अगर यहाँ से एक भी मैच हारी तो टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 में से 3 मैच जीते हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच जीतना होगा साथ में नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा. पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली पैट कमिंस की हैदराबाद टीम अब सभी मैच जीतकर अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है.
IPL 2025 Playoffs की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें
अभी चेन्नई सुपर किंग्स ही है, जो आईपीएल 2025 की प्लेऑफ दौड़ से बाहर हुई है. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 10 में से 2 मैच जीते हैं और 8 हारे हैं.
“}]]