14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL में लगा चुके हैं अब तक कितने छक्के? हैरान कर देंगे ये आंकड़े

Sports

​[[{“value”:”

Vaibhav Suryavanshi Sixes: वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के वैभव ने केवल 35 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पूरा किया था. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले ये दूसरे खिलाड़ी हैं. वैभव से आगे केवल क्रिस गेल, जो कि केवल 30 गेंद में ही शतक मार चुके हैं. वैभव सबसे तेज शतक मारने वाले 

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक मारे इतने छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी ऐतिहासिक शतकीय पारी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वैभव राजस्थान के लिए अब तक चार मैच खेल चुके हैं. वैभव ने इन 4 मैचों में 50.33 की औसत से 151 रन बना लिए हैं. इनमें से 101 रन वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में लगाए. वैभव सूर्यवंशी ने 15 रनों को बनाने में 16 छक्के और 9 चौके लगाए हैं.

वैभव सूर्यवंशी को मिली मर्सिडीज

वैभव सूर्यवंशी के खेल से खुश होकर राजस्थान रॉयल्स के मालिक रंजीत बारठाकुर ने इस 14 साल के खिलाड़ी को मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी. वैभव की शतकीय पारी ने केवल टीम के मालिक ही नहीं, बल्कि सभी को अपना दीवाना बना दिया है. बिहार राज्य की नीतीश कुमार की सरकार ने वैभव को 10 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

वैभव की पारी ने जीता सभी का दिल

वैभव सूर्यवंशी की पारी ने सभी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया. वैभव के लिए सचिन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का ट्रांसफर, एक शानदार पारी का नुस्खा था’. शतक लगाने के बाद वैभव ने कहा था कि ‘मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं’.

यह भी पढ़ें

चलते मैच में बीच मैदान पर खिलाड़ी ने उतार दी पैंट, अंपायर-फील्डर सब चौंक गए, ‘बेशर्मी’ भरा वीडियो देख आप क्या कहेंगे

“}]]  

SHARE NOW