RR vs MI: IPL के इस बड़े रिकॉर्ड से चूके हिटमैन, आखिर रोहित शर्मा कब हासिल करेंगे ये माइलस्टोन?

Sports

​[[{“value”:”

Rohit Sharma Sixes: रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हिटमैन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित ने इन 50 रनों के साथ फिफ्टी की हैट्रिक कर ली है. रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 53 रन बनाए. लेकिन इन सब के बाद भी रोहिक शर्मा इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा पाए.

इस रिकॉर्ड से चूके रोहित शर्मा

रोहित शर्मा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अगर तीन छक्के लगा देते तो वे आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते. वहीं अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया है. आईपीएल के इस पूरे टूर्नामेंट में 300 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल एकमात्र खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल 2021 में आखिरी बार आईपीएल मैच खेले थे. गेल अपने IPL करियर में अब तक 357 छक्के लगा चुके हैं.

रोहित शर्मा लगा चुके हैं इतने छक्के

रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर में टोटल 297 छक्के लगा चुके हैं. रोहित आईपीएल में अब तक 267 मैच खेल चुके हैं. हिटमैन के बल्ले से आईपीएल में 6,905 रन आ चुके हैं. इन रनों को बनाने में 297 छक्कों के साथ रोहित ने 624 चौके भी लगाए हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा तीन छक्के लगा देते, तो वे 300 छक्के मारकर एक और माइलस्टोन हासिल कर सकते थे.

इस सीजन में ही बनेगा रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रोहित इस सीजन में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, क्योंकि आईपीएल 2025 में ही हिटमैन को कई मैच खेलने बचे हैं. मुंबई के अभी तीन लीग मैच बाकी हैं और अगर MI प्लेऑफ में जाती है, तब भी रोहित शर्मा को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका मिल सकता है. 300 छक्के लगाने के बाद इस रेस में रोहित सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे होंगे.

यह भी पढ़ें

एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भारत का बड़ा एक्शन, जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

“}]]  

SHARE NOW