CSK को हराकर RCB की IPL 2025 Playoffs में जगह पक्की? जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Sports

​[[{“value”:”

IPL Points Table 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया. अंतिम 3 गेंदों में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन यश दयाल ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी कर आरसीबी को जीत दिलाई. इस जीत के साथ रजत पाटीदार एंड टीम के 16 अंक हो गए हैं और एक बार फिर टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है. क्या आरसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है? अगर नहीं तो एक टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक चाहिए. चलिए इसके साथ आपको बताते हैं अभी अंक तालिका में कौन सी टीम कहां है.

टॉप 4 टीमें

आरसीबी की ये 11 मैचों में 8वीं जीत थी. टीम के 16 अंक हो गए हैं, उसका नेट रन रेट +0.482 है. मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर खिसक गई है, उसके 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट (+1.274) आरसीबी से बेहतर है. गुजरात टाइटंस तीसरे और पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है, इनके क्रमश 14 और 13 पॉइंट्स हैं.

LSG और DC प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार

दिल्ली कैपिटल्स अभी 12 अंकों के साथ पांचवे नंबर पर है, उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं, वह छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के 4-4 मैच अभी बचे हुए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर है, उसने 10 में से 4 मैच जीते हैं और उसका एक मैच रद्द हुआ है. केकेआर के 9 अंक हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद आधिकारिक रूप से प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है लेकिन उसका रास्ता अब बहुत कठिन हो गया है, एक हार के साथ वह दौड़ से बाहर हो जाएगी. हैदराबाद ने 10 में से 3 मैच जीते हैं, वह तालिका में नौवें नंबर पर है.

क्या RCB ने IPL 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है?

नहीं, 16 अंकों के साथ भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है. क्योंकि अभी 5 टीमें ऐसी हैं, जो 18 अंक हासिल कर सकती है. इसलिए उसे एक जीत और चाहिए लेकिन 16 अंकों के साथ भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है अगर अन्य टीमों के मैचों का नतीजा उसके पक्ष में आए.

IPL 2025 Playoffs की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक तौर से आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं. शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मिली हार सीएसके की इस सीजन की 9वीं हार थी, उसके 4 अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है. राजस्थान ने 11 मैचों में 3 ही जीते हैं, वह लिस्ट में 8वें नंबर पर है.

“}]]  

SHARE NOW