[[{“value”:”
Vaibhav Suryavanshi News: वैभव सूर्यवंशी इस वक्त पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने महज 35 गेंज पर शतक लगा कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. जैसे ही उन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा पूरे देश में जश्न का माहौल था लेकिन सबसे अधिक खुश उनके होम टाउन बिहार के लोग थे. हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि वो बिहार छोड़ सकते हैं. ऐसा क्यों आपको बताते हैं.
बिहार से खेलने वाले वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए के 6 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 100 और 132 रन बनाए. अपनी छोटी उम्र के कारण सुर्ख़ियों में आए वैभव सूर्यवंशी अब अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब उनके बिहार छोड़ने की खबर सुर्ख़ियों में हैं.
क्या सच में बिहार छोड़ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी
आपको बता दें कि बिहार छोड़ने को लेकर अभी वैभव सूर्यवंशी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस खबर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्हें बंगाल क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक ऑफर मिला है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कहा है कि वैभव सूर्यवंशी अगर बिहार से ना खेलकर बंगाल से खेलते हैं तो भारतीय सेलेक्टर्स की नजरें उन पर ज्यादा होगी. और फिर टीम इंडिया तक उनका पहुंचना आसान हो सकता है.
वैभव सूर्यवंशी बिहार छोड़कर बंगाल से खेलेंगे या नहीं? ये तो खैर कुछ दिनों में पता चलेगा लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो वह पहले खिलाड़ी नहीं होंगे जो बिहार छोड़कर अन्य बोर्ड से खेलेंगे. आपको बता दें कि ईशान किशन भी झारखंड से खेलने गए. मुकेश कुमार, आकाशदीप भी बिहार छोड़कर बंगाल से खेले. सबा करीम ने भी बंगाल से ही क्रिकेट खेला और टीम इंडिया तक पहुंचे.
वैभव सूर्यवंशी का IPL करियर
27 मार्च, 2011 को जन्मे बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ के खिलाफ खेलकर अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया था कि उम्र में वह छोटे हैं लेकिन इरादे उनके बहुत बड़े हैं. इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 35 गेंदों में खेली इस शतकीय के बाद वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे और पहले भारतीय बल्लेबाज बने. खबर लिखे जाने तक उन्होंने आईपीएल में 5 पारियों में कुल 155 रन बनाए हैं.
“}]]