जानें Mumbai Indians के उस खिलाड़ी के बारे में सबकुछ, जो रेप केस में हुआ है गिरफ्तार

Sports

​[[{“value”:”

Who is Shivalik Sharma: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा को रेप के आरोप में जेल भेज दिया गया है. जिस महिला ने शिवालिक पर आरोप लगाए हैं, वह उनकी दोस्त रह चुकी है. दोनों के बीच प्यार हुआ, यहां तक कि सगाई भी हो चुकी थी लेकिन आरोप हैं कि यह सब होने के बाद शिवालिक ने पीड़िता को धोखा दे दिया था. शिवालिक आखिर हैं कौन और आखिर कैसे दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपों से घिर गए हैं? यहां जानिए उनके बारे में सबकुछ.

कौन हैं शिवालिक शर्मा?

26 वर्षीय शिवालिक शर्मा बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने साल 2018 में बड़ौदा के लिए अपना डोमेस्टिक क्रिकेट डेब्यू किया था. वो अब तक 18 फर्स्ट-क्लास मैचों में 1,087 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और पांच फिफ्टी शामिल हैं. इसके अलावा टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 19 मैचों में 349 रन बनाए हैं. अपने 13 मैचों के लिस्ट-ए करियर में 322 रन बना लिए हैं.

IPL 2024 के लिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करने का अवसर नहीं मिल पाया था. 2025 सीजन से पूर्व उन्हें रिलीज कर दिया गया था. वो बड़ौदा टीम में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ भी खेल चुके हैं.

शिवालिक पर क्या हैं आरोप?

पुलिस में दर्ज हुई FIR में पीड़ित युवती ने बताया कि शिवालिक के साथ उनकी दोस्ती थी, जो बाद में प्यार में तब्दील हो गई थी. शिवालिक ने पीड़िता को कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. जब शिवालिक और उसके परिवार ने रिश्ते से दूर भागने का प्रयास किया तो पीड़िता ने तंग आकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ें:

क्या रोहित से लड़ाई चल रही है? विराट के साथ रिश्ता कैसा है? एबीपी पर गौतम गंभीर ने दिए कई तीखे सवालों के जवाब

“}]]  

SHARE NOW