रोहित शर्मा ने लिया संन्यास तो गौतम गंभीर ने किया ऐसा पोस्ट, फैन्स हुए इमोशनल

Sports

​[[{“value”:”

बुधवार को रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही देर बाद, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.

सोशल मीडिया पर गंभीर ने लिखा, “एक मास्टर, एक लीडर और एक रत्न! रोहित शर्मा”.

A master, a leader & a gem! #RohitSharma pic.twitter.com/C6RgU6P18n

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025

गंभीर का पोस्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके और रोहित के बीच कुछ दिनों पहले तनाव की खबरें आई थीं. इस सप्ताह की शुरुआत में एबीपी इंडिया एट 2047 समिट में बोलते हुए गंभीर ने उनके और रोहित के बीच किसी भी तरह के तनाव को खारिज किया था. 

गंभीर ने कहा, “ये सिर्फ़ कुछ लोगों ने जो यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, या जो ‘विशेषज्ञ’ बने बैठे हैं, टीआरपी के लिए बोल रहे हैं उनका किया धरा है. हमने दो महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. कल्पना करें कि अगर हम नहीं जीते होते। तब आप मुझसे किस तरह के सवाल पूछ रहे होते?.”

रोहित ने टेस्ट से लिया संन्यास
रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. रोहित अपनी पिछली 2 टेस्ट सीरीज में केवल 122 रन बना पाए थे, इस खराब फॉर्म को भी उनकी रिटायरमेंट का बड़ा कारण बताया जा रहा है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद साल 2022 में रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. 

रोहित के टेस्ट कप्तानी के कुल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिनमें से टीम इंडिया ने 12 बार जीत दर्ज की थी. रोहित के अंडर 9 बार भारत को हार मिली और 3 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे. कप्तान रोहित का टेस्ट में जीत प्रतिशत 50 रहा था.

एजेंसी इनपुट के साथ

 

“}]]  

SHARE NOW