US-China: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर बातचीत शुरू हो गई है. शनिवार को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में अमेरिकी वित्त मंत्री और अमेरिका के शीर्ष व्यापार वार्ताकार और चीनी अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. इसका मकसद आपस में टैरिफ के विवाद को सुलझाना है ताकि दोनों के बीच कारोबार होता रहे और वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी कोई नुकसान न पहुंचे.
आज फिर होगी दो पक्षों में बातचीत
ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर ने जिनेवा में उप प्रधानमंत्री हे लाइफेंग के नेतृत्व में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक शुरू की. सूत्रों के मुताबिक, जेनेवा में स्विस यूएन राजदूत के निवास विला सलादिन में दोनों पक्षों के बीच शनिवार को करीब 10 घंटे तक बातचीत हुई. आज रविवार को वार्ता एक बार फिर से शुरू होगी.
किसी बड़ी सफलता की उम्मीद कम
हालांकि, इस दौरान किसी बड़ी सफलता की उम्मीद कम ही लगाई जा रही है, लेकिन इस बात की संभावना है कि दोनों देश एक-दूसरे पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को कम कर सकते हैं. इससे ग्लोबल इकोनॉमी के साथ-साथ दोनों देशों की कंपनियों को भी राहत मिलेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने चीन पर अमेरिकी टैरिफ को बढ़ाकर 145 परसेंट कर दिया था.
चीन ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 परसेंट कर दिया था. इतनी ज्यादा मात्रा में टैरिफ लगाए जाने का मतलब यह है कि दोनों देश एक-दूसरे के सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं. इससे कारोबार को नुकसान पहुंच रहा है. पिछले साल दोनों के बीच 660 बिलियन डॉलर से अधिक का कारोबार हुआ.
इस वार्ता के शुरू होने से पहले ट्रंप ने शुक्रवार को चीन पर टैरिफ को घटाकर 80 परसेंट करने का प्रस्ताव दिया था.
ये भी पढ़ें:
चीन पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, 145 परसेंट टैरिफ को घटाकर 80 परसेंट तक करने की तैयारी में अमेरिकी सरकार