[[{“value”:”
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलक का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गाड़ी से कहीं जा रही हैं. लोग गाड़ी में बैठने से पहले उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें कुछ फैंस के शर्मनाक कमेंट भी आए हैं.
सारा तेंदुलकर महान क्रिकेटर की बेटी होने के चलते हमेशा ही सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. अलग फील्ड में हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने भी क्रिकेट में धांसू एंट्री ली. सारा ग्लोबल-ई क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन हैं, हालांकि उनकी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी.
सारा तेंदुलकर अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं, वह जिम जाती हैं और वर्कआउट करती हैं. इसके वीडियो भी सामने आते हैं. इंस्टाबॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम पेज पर सारा का नया वीडियो शेयर किया गया. सारा ब्लू जींस के साथ वाइट क्रॉप टॉप पहने हुए हैं, वह गाड़ी में बैठने से पहले कैमरामैन को हाय भी करती हैं और फिर दौड़ती हुई अपनी गाड़ी में बैठ जाती है.
यूजर्स ने उड़ाया मजाक !
सारा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, यूजर्स उनकी क्यूटनेस और स्टाइल की तारीफ़ कर रहे हैं तो कई यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं. उन लोगों का मानना है कि उनका वजन बढ़ रहा है.
एक फैन ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “उन्हें बॉडीबिल्डिंग शुरू करनी चाहिए.” एक यूजर ने तो बहुत शर्मनाक कमेंट किया, उन्होंने लिखा कि, “मुझे लगता है इसको थाइरोइड की बीमारी है. सालों से डेली जिम जाती है फिर भी मोटी है.”
शुभमन गिल के साथ हुआ सारा तेंदुलकर का ब्रेकअप?
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. आपको बता दें कि दोनों को लेकर कई समय तक अफवाह थी कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि कभी इसको लेकर दोनों या इनके परिवार ने पुष्टि नहीं की लेकिन इन ख़बरों का खंडन भी नहीं किया था. अभी सारा का नाम बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है.
“}]]