Amitabh Bachchan Post On Pakistan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अपने खाली पोस्ट को लेकर वे खूब चर्चा में रहे थे. अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वे पाकिस्तान के लिए खुशखबरी के बारे में सुनकर जमकर हंसे हैं.
अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक न्यूज चैनल का वीडियो शेयर किया है. इसमें एंकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन को लेकर खबरें पढ़ती नजर आ रही हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा- पिछले हफ्ते पाकिस्तान के लिए इकलौता अच्छी खबर ये थी कि विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. बिग बी ने ये वीडियो शेयर किया और साथ में हंसने वाले इमोजी ऐड किए.
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 14, 2025
टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए विराट कोहली
बता दें कि विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने लिखा था- ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जिंदगी भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलने के बारे में कुछ बहुत ही पर्सनल है.’
क्रिकेटर ने आगे लिखा था- ‘मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. 269, विदा लेते हुए.’
बिग बी के पोस्ट से गायब रहा नंबर, फैंस ने किया रिएक्ट
अमिताभ बच्चन अपने हर एक्स पोस्ट पर ट्वीट का नंबर लिखते हैं. लेकिन खास बात ये है कि इस पोस्ट पर उन्होंने ऐसा कोई नंबर नहीं लिखा है. ऐसे में का ये पोस्ट देखकर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अकाउंट हैक हो गया है आपका? T नहीं है, ये कैसे हो सकता है. दूसरे शख्स ने कमेंट किया- T5379 किधर है? इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- अकाउंट हैक हो गया? ट्वीट नंबर कहां है अमित जी?? इस ट्वीट में परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुशासन गायब है.