पाकिस्तान को चटाना चाहते हैं धूल तो सेना में भर्ती के लिए कर लें तैयारी, लाखों में मिलेगी सैलरी

Education

Indian Army TES-54 January Batch: अगर आप देशसेवा का जज्बा रखते हैं और 12वीं के बाद सीधे सेना में अफसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के जरिए जनवरी 2026 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके जरिए 90 पद भरे जाने हैं. आवेदन शुरू 13 मई से हो गए हैं. जबकि इसके लिए पंजीकरण करने की लास्ट डेट 12 जून 2025. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह लास्ट डेट से पहले यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर लें.   

कौन कर सकता है आवेदन?
इस स्कीम के तहत केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) से पास की हो और जेईई मेन 2025 में शामिल हुए हों.

उम्र की सीमा

उम्मीदवार की उम्र 16 साल 6 महीने से लेकर 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए. यानी जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच है, वे इस स्कीम के लिए योग्य हैं.

सिलेक्शन कैसे होगा?

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट बेस्ड होगी, जिसमें ये स्टेप्स शामिल होंगे-

जेईई मेन स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
SSB इंटरव्यू (पांच दिन की कड़ी परीक्षा)
मेडिकल टेस्ट
इन सभी चरणों को पास करने के बाद ही उम्मीदवार को फाइनल सिलेक्शन मिलेगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 56,100 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रैंक के अनुसार सैलरी मिलेगी.

किसे कितने सैलरी?

लेफ्टिनेंट: 56,100 रुपये – 1,77,500 रुपये
कैप्टन: 61,300 रुपये – 1,93,900 रुपये
मेजर: 69,400 रुपये – 2,07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नल: 1,21,200 रुपये – 2,12,400 रुपये

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में कैसे बनते हैं एयर मार्शल? जानें फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर चीफ मार्शल तक की सैलरी

आवेदन कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद छात्र “Officers Entry Apply/Login” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: अब छात्र अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरें.
स्टेप 4: इसके बाद छात्र दस्तावेज जैसे 12वीं की मार्कशीट और फोटो अपलोड करें.
स्टेप 5: फिर छात्र फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 6: अंत में छात्र फॉर्म का एक प्रिंटआउट रख लें.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी ‘अल्माज-आंतेय’ की कहानी!

SHARE NOW